फास्टफुड के दौर में फास्ट होती लाइफ में माइग्रेन ने बच्चों को भ अपने चपेट में ले लिया है। आज अधिकतर बच्चे कहीं न कहीं अवसाद से घिरे रहते हैं जिसके कारण बच्चों को सिरदर्द की शिकायत रहने लगती है। यही शिकायत कुछ दिनों के बाद जिंदगी भर के लिए माइग्रेन का कारण बन जाती है। माइग्रेन एक प्रकार का सिरदर्द है जो आजकल बच्चों में भी काफी पाया जाने लगा है। आइए इस वीडियो में डॉ. मुकुल वर्मा से जानते हैं कि बच्चों में माइग्रेन क्यों होता है और इसके क्या लक्षण हैं।
दर्द का प्रबंधन By Onlymyhealth editorial teamMar 01, 2017
Read Next
Disclaimer