बच्चों में ब्रेन ट्यूमर का इलाज
बच्चों में ब्रेन ट्यूमर की समस्या कोई बड़ी बात नहीं है, क्योंकि वर्तमान जीवनशैली में बड़ों की बीमारियों के शिकार बच्चे भी हो रहे हैं। बच्चों में अगर ब्रेन ट्यूम हो जाये तो इसके लक्षणों के आधार पर इसका निदान किया जाता है। बच्चों में ब्रेन ट्यूमर हो तो उनको सिरदर्द, पेट की समस्या, मिर्गी का दौरा पड़ना और मेमोरी लॉस की समस्या होती है। इससे बच्चे की पाचन क्रिया भी पूरी तरह से प्रभावित होती है और उनको खाना पचने में समस्या होती है। ब्रेन ट्यूमर होने पर सबसे पहले बच्चों की एमआरआई करवायें, इससे पता चलेगा कि उनकी सर्जरी की जानी चाहिए या नहीं। इसके बाद बच्चे का ऑपरेशन किया जाता है। इसके अलावा बच्चे की उम्र आधार पर निर्धारित किया जाता है कि उसे कीमोथेरेपी की जानी चाहिए या नहीं। इन दो तरह के उपचार के बाद बच्चे में ब्रेन ट्यूमर का उपचार किया जा सकता है। बच्चे में ब्रेन ट्यूमर के उपचार के बारे में अधिक जानने के लिए ये वीडियो देखें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।