आजकल के तनाव के चलते बालों के झड़ने की समस्या बहुत आम हो गई है। लगभग हर दूसरा आदमी बालों के झड़ने की समस्या ग्रस्त है। अगर समस्या का समय रहते ट्रीटमेंट लिया जाये तो बालों के झड़ने की समस्या से बचा जा सकता है। लेकिन सबसे पहले बालों के झड़ने का कारण जानना बहुत जरूरी है। बाल झड़ने की वजह जेनिटिक भी हो सकती है। जेनिटिक होने के बावजूद आपको सही समय पर ट्रीटमेंट लेना चाहिए। क्योंकि ऐसा करके समस्या को आगे के 5-10 साल के लिए टाला जा सकता है। बाल झड़ना का दूसार कारण प्रदूषित वातावरण भी है। प्रदूषण इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वह सीधे रूप से हमारे बालों पर असर करता है। बालों के झड़ने का तीसरा कारण तनाव है। तनाव के चलते भी हमारे बाल झड़ने लगते हैं क्योंकि तनाव सिर में ब्लड सर्कुलेशन कम होने लगता है। खान-पान में पौष्टिक तत्वों की कम से भी बाल झड़ने लगते हैं। बाल झड़ने की वजह शरीर में प्रोटीन, विटामिन, कैल्शियम, आयरन और फोलिक एसिड की कमी भी कारण है। कारण जानने के बाद बालों के झड़ने का ट्रीटमेंट किया जा सकता है। लेकिन अधिकतर पेशेंट यह सोचता है कि बालों का ट्रीटमेंट बहुत महंगा है और बहुत केयर करनी पड़ती है। वह इन सबसे घबराता है और खुद ही अपना इलाज करने लगता है। लेकिन ऐसा करने से कभी-कभी फायदा होने की बजाय नुकसान होने लगता है। इसलिए बेहतर है कि स्किन स्पेशलिस्ट की सलाह से ही किसी दवाई या तेल का इस्तेमाल करें। सही कारण जानने के बाद स्किन स्पेशलिस्ट बेहतर तरीके से इलाज कर सकते हैं। अगर आपके बाल झड़ भी गये है तो आजकल हेयर ट्रांसप्लॉट की मदद से आप खोये बालों को दोबारा पा सकते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।