असंतुलित थायराइड को कैसे करें नियंत्रित
थायराइड हमारे शरीर की महत्वपूर्ण ग्रंथियों में से एक है, लेकिन अगर इसक ग्रंथि में किसी प्रकार की समस्या हो जाये या ये असंतुलित हो जाये तो इससे बनने वाले थायराक्सिन हार्मोन का निर्माण प्रभावित होता है, इसके अलावा यह दूसरी बीमारियों का कारण भी बनता है। इसलिए थायराइड ग्रंथि को संतुलित बनाये रखना बहुत जरूरी है। इसके लिए सबसे पहले जरूरी है कि चिकित्सक से संपर्क करके टी3 की जांच करायें। इस जांच से यह पता चल जाता है कि शरीर में थायराइड हार्मोन की कमी है या अधिकता। इसके बाद ही चिकित्सक मरीज को दवा देकर इसे नियंत्रित रखता है। इसके लिए ब्लड के नमूने की जांच की जाती है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।