अपने लिए सही करियर कैसे चुनें

तन मनBy Onlymyhealth editorial teamOct 13, 2016

जिंदगी का पूरा भविष्य आपके करियर पर निर्भर करता है। लेकिन करियर चुनने से पहले अपना एप्टिट्यूड जरूर देख लें। जैसे की आप टैक्निकल फिल्ड करियड के लिए चुन रहे हैं। लेकिन आपमें टेकनिक को समझने की क्षमता ही नहीं है तो वो करियर में आप कभी सफल नहीं हो पाएंगे। इसलिए करियर ऐसा चुनें जिससे आपको एप्टिट्यूड और दिमाग मेल खाता हो। एक अच्छे करियर को चुज़ करने के लिए अपने पसंद का भी ख्याल रखें। जैसे कि कुछ करने की आपमें क्षमता तो होती है लेकिन आपको वो पसंद नहीं आता। तो ? क्या करें? ऐसे में अपने पसंद को सबसे पहले रखेँ। करियर पसंद होगा तो रास्ते आप खुद बना लेंगे। करियर से जुड़े सारे सवालों के ऐसे ही अन्य जवाबों को पाने के लिए ये वीडियो देखें।

Disclaimer