यदि पति और पत्नी के बीच दूरियां बढ़ती जा रही हैं, तो जाहिर सी बात है कि आपके बीच कुछ कमियां हैं। तो इस कमियों को पहचानिये और समय रहते अपने रिश्ते को टूटने से बचाइये। आमतौर पर देखा गया है कि यदि आपका अपने आप में ही व्यस्थ रहते हैं और पार्टनर पर ध्यान नहीं देते तो समझ जाइए, साथी के दिल में आपकी जगह कम होने लगी है। इससे दूरियां बढ़ जाती है। ऐसे में आप एक दूसरे को समझें।
यदि आप दोनों छोटी-छोटी बातों पर उलझने लगें, इस झगड़ों को दिल से लगाकर एक दूसरे का सामना करने से कतराने लगें, घर पर रहते हुए भी एक-दूसरे को नजरअंदाज करें, तो आपका रिश्ता नाजुक मोड़ पर है। इसलिए बड़ा दिल दिखाएं और छोटी-छोटी बातों को बड़ा होने से पहले ही खतम कतर दें। अगर आप दोनों में से किसी एक को भी दूसरे की ईमानदारी पर भरोसा नहीं है तो ऐसे में रिश्ता बहुत दिन तक नहीं चल पाता। अविश्वास की स्थिति पैदा हो जाती है, और उन्हें लगने लगता है कि वे एक-दूसरे को चीट कर रहे हैं। ऐसे में गलतफहमियों के बारे में खुलकर बात करें। यकीन मानिये हर समस्या का सामाधान होता है, और बात करने से बड़ी से बड़ी समस्या को सुलझाया जा सकता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।