एक्टर मुस्तफा से हमने पूछा कि जब वो डेटिंग पर जायेगें तब वो कौन सी चीज़ों का ध्यान रखेगें तो उन्होंने हमें कुछ टिप्स बताएं। तो चलिए आपसे उनके ये खास टिप्स शेयर करते हैं। मुस्तफा का कहना है कि सबसे पहले तो डेट पर जाने पर मैं सबसे अच्छा परफ्यूम लगाना पसंद करुंगा। ताकि वह खूशबू से आपकी तरफ खिंची चली आएं। मैं अपनी गर्लफ्रेंड को ऐसी जगह लेकर जाऊंगा, जहां का खाना उसे पसंद हो। सबसे जरूरी इस बात का ध्यान रखूंगा कि मेरा वॉलेट मेरे पास हो। ऐसी ड्रेस पहनना चाहूंगा कि वह मुझे देखते ही इंप्रेस हो जाएं। सबसे आखिरी ट्रांसपोर्ट का ऐसा साधन होना चाहिए जैसे कार या बाइक, जिससे मैं उसे आराम से घर छोड़कर आ सकूं।
डेटिंग टिप्सBy Onlymyhealth editorial teamMay 10, 2017
Disclaimer