बेल्ट का इस्तेमाल पैंट को होल्ड करने और स्टाइलिश दिखने के लिए करते हैं। बेल्ट दो तरह के होते हैं फॉर्मल बेल्ट और कैजुअल बेल्ट। फार्मल बेल्ट सेफ और सिर्फ फार्मल लुक के लिए होते हैं। यह ज्यादातर लेदर मैटेरियल का होता है। यह भूरे और काले रंग के होते हैं। इन बेल्ट्स का रंग आपके शूज से मैच होना जरूरी है। कोशिश ये करें कि फार्मल बेल्ट के बक्कल ज्यादा लाइट ना हो।
कैजुअल बेल्ट - जिस प्रकार का कैजुअल बेल्ट उस तरह का आपका व्यक्तित्व। कैजुअल बेल्ट के साथ आप ज्यादा एक्सपेरीमेंट कर सकते हैं। यह जींस, कार्गो व अन्य पैंट के साथ अच्छा लगता है। कैजुअल बेल्ट का शूज के साथ मैच होना जरूरी नही है। तो आप अपनी स्टाइल एक्सपेरीमेंट भी कर सकते हैं। मार्केट में कैजुअल बेल्ट की ढ़ेरों वैराइटीज हैं जिन्हें आप अपने मुताबिक चुन सकते हैं। तो आइए इस विडियो में जानते हैं कि आप बेल्ट का इस्तेमाल कब और कैसे कर सकते हैं।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamSep 29, 2016
Read Next
Disclaimer