सर्दी के मौसम में त्वचा को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है। सर्दियों में नमी की कमी के कारण हमारी त्वचा शुष्क, बेजान होने के साथ-साथ त्वचा का रूखा होना, फटना, रैशेज जैसी समस्याएं हो सकती है, तथा सर्दियों में त्वचा के रंग पर भी प्रभाव पड़ता है। अगर आपकी त्वचा रूखी है तो आपके लिए सर्दियों का मौसम किसी आफत से कम नही। ऐसे में चेहरे की सुंदरता कायम रखने में घरेलू नुस्खे और कुछ खास प्रोडक्ट कारगर साबित होते हैं। जिनका प्रयोग करने से चेहरे पर प्राकृतिक नमी लौट आती है। आइए हम आपको इस विडियो में उन 10 टिप्स के बारे में बताते हैं, जिनके माध्यम से आप अपनी रूखी त्वचा को चमकदार और हेल्दी बना सकेंगी।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।