10 most effective things of film dangal in hindi
दंगल की इन प्रभावशाली बातों को अपने जिंदगी में उतार कर देखें... खुद एक अलग बदलाव महसूस करेंगे।
बेटियां बेटों से कम नहीं- दंगल ने सबसे अधिक लोगों पर जेंडर डिफरेंस को लेकर प्रभाव डाला हुआ है। विशेष तौर पर ये फिल्म हरियाणा की कहानी कहती है जहां जेंडर डिफरेंस, देश के अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। इस कारण ही ये फिल्म लोगों के बीच काफी चर्चा का विषय बनी हुई है। इस फिल्म के ट्रेलर में ही ये बात बता दी गई है कि जो बेटे कर सकते हैं वो बेटियां भी कर सकती हैं। बेटियां बेटों से कम नहीं।
सपना देखना जरूरी है- आमिर खान ने गोल्ड मेडल का सपना देखो और उसे पूरा करने में लग गए। ये फिल्म इसी बात के लिए प्रेरित करती है कि सपना देखना जरूरी है।
आत्मविश्वास- किसी भी काम को पूरा करने के लिए आत्मविश्वास जरूरी है।
केंद्रित होना- परीक्षा हो या खेल... अपने लक्ष्य पर केंद्रित होना जरूरी है। हमेशा नम्बर वन बनो... नम्बर टू को दुनिया वक्त बीतने के साथ भूल जाती है। लेकिन नम्बर वन की मिशालें दी जाती हैं।
तैयारी- इस फिल्म की सबसे बड़ी खासियत है कि इसने सपने को पूरा करने की पूरी यात्रा को दिखाया है। ये यात्रा है गोल्म मेडलिस्ट बनने की तैयारी। इससे इस बात की शिक्षा मिलती है कि किसी भी लक्ष्य को पाने के लिए तैयारी बहुत जरूरी है और उसे पूरी जी-जान से करें।
अन्य और पांच बातों को जानने के लिए ये वीडियो देखें।