गंजे भी दिखेंगे स्‍टाइलिश, अपनाएं ये 5 सीक्रेट टिप्‍स

उम्र के साथ पुरूषों में बाल झड़ने की समस्‍या बहुत ही आम बात हो गई है। जेनेटिक प्रॉब्‍लम या फिर किसी बीमारी की वजह से लोग गंजे हो जाते हैं। आमतौर पर लोग सोचते हैं कि बाल के बिना तो कोई फैशन नही हो सकता है। जबकि ऐसा बिल्‍कुल भी नही है। गंजे लोग भी चाहें स्‍टाइलिश लुक पा सकते हैं।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Apr 20, 2017

बीयर्ड लुक

बीयर्ड लुक
1/5

आजकल बीयर्ड लुक का क्रेज है। फिल्‍मों में दाढ़ी का चलन काफी ज्‍यादा है, जिसे हर कोई फॉलो कर रहा है। जिनके बाल कम हैं या खत्‍म हो चुके हैं वो फ्रेंच या अपने चेहरे के मुताबिक दाढ़ी रख सकते हैं। इससे चेहरा भरा और लुक स्‍टाइलिश हो सकता है। हॉलीवुड में गंजे एक्‍टर अक्‍सर बीयर्ड लुक में काफी आकर्षक दिखते हैं।

गुड ड्रेसिंग

गुड ड्रेसिंग
2/5

अगर आपके बाल जा चुके हैं तो बुरा फील करने की जरूरत नही है। क्‍योंकि महफिल में रंग जमाने के लिए आपकी ड्रेस काफी मायने रखती है। अच्‍छे ड्रेसिंग सेंस से आप भीड़ से अलग दिखते हैं। ऐसे में आपके बाल कोई मायने नही रखते हैं।

बॉडी बिल्डिंग

बॉडी बिल्डिंग
3/5

बाल से ज्‍यादा आपकी बॉडी लोगों को आकर्षित करती है। बाल न होने की स्थिति में अगर आपकी फिटनेस अच्‍छी है तो इससे बेहतर और कुछ नही हो सकता है। रोजाना एक्‍सरसाइज करें और मसल्‍स बढ़ाएं, इससे आपको आकर्षक लुक मिलेगा।

हैट

हैट
4/5

अगर बाल नही हैं तो किसी अच्‍छे ब्रांड की हैट आप सिर पर लगा सकते हैं। अपनी पर्सनैलिटी के मुताबिक हैट का चुनाव कर सकते हैं।

चश्‍मा

चश्‍मा
5/5

गंजे लोगों पर चश्मा काफी आकर्षक लगता है, बस आप अपने चेहरे के आकार के हिसाब से चश्मे का चुनाव करें, जिससे आपका लुक अच्छा दिखे।

Disclaimer