उम्र से बड़ा दिखता है मेकअप का यह तरीका

यूं तो अपनी उम्र से बड़ा कोई नहीं दिखना चाहता। खासतौर पर महिलाएं तो अपनी उम्र से हमेशा छोटी ही दिखना चाहती है। लेकिन कई बार अनजाने में हम ऐसा मेकअप कर लेती हैं जिसके कारण उम्र से अधिक दिखने लगती है। जी हां कुछ नया करने की चाह में कई बार हम कुछ ऐसा कर लेती हैं जिनसे बाद में आश्‍चर्य होता है और हम अपनी उम्र से अधिक दिखने लगती है। आइए आज हम आपको मेकअप से जुड़ी उन गलतियों के बारे में बताते हैं जो आपको बूढ़ा दिखा सकती है। ताकी इन्‍हें जानकर आप जवां दिखें जो आप वास्‍तव में हो।
अधिक कंसीलर लगाना

कंसीलर का इस्‍तेमाल चेहरे की फाइन लाइंस को छुपाना के लिए किया जाता है लेकिन क्‍या आप जानते हैं कि कंसीलर का बहुत अधिक उपयोग लाइंस को अधिक दिखती है। इसलिए कंसीलर का उपयोग कम या आवश्‍यकता के अनुसार ही करना चाहिए।
फाउंडेशन का इस्तेमाल न करना

फाउंडेशन एक ऐसा ही ब्यूटी प्रोडक्ट है जो मेकअप का अहम हिस्सा है और मेकअप बेस तैयार करने के लिए भी फाउंडेशन की जरुरत होती है। यूं तो मेकअप की परतें लगाकर आप उम्र से बड़ी दिखने लगती है लेकिन फाउंडेशन लगाना बहुत महत्‍वपूर्ण है क्‍योंकि सही तरीके से फाउंडेशन लगाकर आप की उम्र कई वर्ष छोटी लग सकती है।
लिपस्टिक से विपरीत रंग का लिप लाइनर

लिप लाइनर लिपस्टिक को खूबसूरत दिखाने के लिए लगाया जाता है। लेकिन अक्‍सर हम लिपस्टिक से विपरीत रंगों के लिप लाइनर का इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसा करने से आपकी उम्र ज्‍यादा दिखने लगती है। इसलिए लिपस्टिक से मैच करते लिप लाइनर का इस्‍तेमाल करें।
गहरे रंगों के ब्लश का इस्तेमाल

ब्‍लशर के ज्‍यादा प्रयोग या गहरे रंग से न केवल आपका चेहरे का रंग गहरा लगता है बल्कि आपकी उम्र भी ज्‍यादा लगाने लगती है। इसके अलावा आपके चेहरे की महीने रेखाएं भी छुपने के बजाय ज्यादा उभर आती हैं। इसलिए अगर आपकी उम्र अधिक है तो गहरे रंग का ब्लश न लगायें बल्कि हल्‍के पीच और गुलाबी रंगों के ब्‍लश का उपयोग करें।
लिपस्टिक के डार्क कलर लगाना

लिपस्टिक का प्रयोग आपके होंठों की सुन्दरता बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। सुन्दर-सलोने ढंग से लगाई गई लिपस्टिक चेहरे की सुन्दरता में चार चांद लगा देती है। लेकिन डार्क कलर की लिपस्टिक लगाने से आप उम्र से बड़ी दिख्‍स सकती है। इसलिए अगर आप जवां दिखना चाहती हैं तो लिपस्टिक के हलके रंगों का उपयोग करें। इससे आप अपनी उम्र से अधिक नहीं दिखेंगी।Image Source : Getty