अनाप शनाप खर्च

अक्सर लोगों की समस्या होती है कि पैसे नहीं बचे। कई बार हम मोटे खर्चों का हिसाब तो रख लेते हैं लेनि कुछ छोटे और अनजाने में किये गए खर्चे आपकी जेब को ढ़ीली करते रहते हैं। अनाप-शनाप खर्च करने की आदत काफी नुकसानदायक हो सकती है। छोटी और लंबी दोनों ही अवधि में ये आदत आपके लिए हानिकारक साबित हो सकती है। अपने खर्चों पर नियंत्रण करने के लिए इन आदतों पर ध्यान दें।Image Source-Getty
महीने का बजट ना बनाना

क्या आप महीने भर के होने वाले खर्चो के लिए बजट नहीं बनाते है। आपकी ये आदत आपके खर्चों को बढ़ाती जाएगी। आपकी आमदनी कितनी भी क्यों ना हो। घर और खुद पर खर्च करने के लिए आपको हर महीने का एक बजट जरूर बनाना चाहिए। इससे आप ये ट्रैक रख सकते है कि बक कितना खर्चा हुआ। इसके अलावा किस जगह आपने फालतू का खर्चा किया है। बजट बनाने से आपकी सेविंग भी ठीक से हो सकती है। Image Source-Getty
थोक में खरीददारी

अक्सर घर के सामान के लिए थोक में खरीददारी कर ली जाती है। वैसे देखने में तो लगता है कि इससे पैसों की बचत हुई है पर कई बार एक सीथ खरीदा गया सामान पूरा प्रयोग में नहीं आ पाता है। जिस के कारण वो बर्बाद हो जाता है। लेकिन आपने तो पैसे लगा ही दिये है ना। कोशिश करे कि खाद्य पदार्थों को थोक के भाव में ना खरीदे। केवल उन्हीं चीजों को थोक के भाव ले जिनकी बेस्ट बीफोर डेट साल भर के आसपास हो। Image Source-Getty
क्रेडिट कार्ड का ज्यादा इस्तेमाल

क्रेडिट कार्ड का प्रयोग बहोत ही समझदारी से करना चाहिए। इसके ज्यादा प्रयोग आपको कर्ज में डुबो सकता है। साथ ही ये आपके महीने भर के बजट को बिगाड़ भी सकता है। कार्ड इस्तेमाल करने से पहले इसके नियम और शर्तों को अच्छी तरह से पढ़ लें। आजकल क्रेडिट कार्ड के बड़े बिल को इकेव्टेड, मंथली रूट( ईएमआई) रूट से चुकाने की भी सुविधा मिल जाती है। इससे बचें क्योंकि इस ईएमआई पर भी ब्याज लगता है। अगर आप ईएमआई समय पर चुकाने में असमर्थ होते हैं तो इससे आप पर कर्ज बढ़ सकता है और ब्याज का बोझ भी बढ़ सकता है। क्रेडिट कार्ड पर पैसा उठाना भी महंगा होता है और इससे बचना चाहिए।Image Source-Getty
बोरियत दूर करने या विंडो शॉपिंग से बचे

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि लोग सिर्फ इसलिए ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट सर्च करने लगते हैं क्योंकि वो बोर हो रहे हैं और उनके पास करने को कुछ और नहीं है। इससे आपकी जेब पर अनावश्यक बोझ पड़ सकता है। लगातार शॉपिंग वेबसाइट पर जाने से आपका खर्च बेतहाशा बढ़ सकता है। इससे बचने के लिए अपने आप को व्यस्त रखें। वहीं विंडो शॉपिंग तक तो ठीक है लेकिन अगर आपकी विंडो शॉपिंग वास्तविक शॉपिंग में बदल जाती है तो ये ठीक नहीं है।Image Source-Getty