दमकती सुंदरता पाने के लिए महिलाएं अपने नाभि में लगायें ये 5 चीजें

दमकती त्वचा पाने के लिए अगर सारे उपाय ट्राय कर चुके हो तो अब ये ट्राय करें और इन पांच में से कोई एक चीज नाभि पर लगायें। ये घरेलू उपाय आपके चेहरे के साथ आपकी सेहत को भी अच्छा बनाएंगे।

Gayatree Verma
Written by:Gayatree Verma Published at: May 09, 2017

मक्खन से होगी स्किन सॉफ्ट

मक्खन से होगी स्किन सॉफ्ट
1/5

अगर आप हीरोइन्स की तरह अपनी त्वचा को मुलायम बनाना चाहते हैं तो मक्खन का इस्तेमाल करें। त्वचा को सॉफ्ट बनाने के लिए गाय के दूध से बना हुआ मक्खन अपनी नाभि पर रात को लगाकर सोएं। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में आपकी स्किन मक्खन जैसी मुलायम हो जाएगी।

कील-मुंहासे दूर करे नीम का तेल

कील-मुंहासे दूर करे नीम का तेल
2/5

चेहरे पर निकलने वाले कील-मुहांसों से परेशान है तो नीम के तेल का इस्तेमाल करें। रोज रात को नाभि में नीम का तेल लगाकर सोएं। इससे कुछ ही दिनों में  चेहरे के कील मुहांसे धीरे-धीरे दूर होने लगेंगे। लेकिन रोज रात को नहा कर नाभि पर तेल लगाएं।

बादाम का तेल

बादाम का तेल
3/5

अगर त्वचा का रंग साफ करना है और उसकी सेहत सुधारनी है तो बादाम का तेल अचूक उपाय है। रोज रात को अच्छी तरह से नहा लें। फिर नाभि पर बादाम का तेल लगाकर सोएं। इससे चेहरे की रंगत निखारती है और चेहरे पर चमक आती है। जल्दी असर पाने के लिए नियमित रूप से नाभि पर बादाम का तेल लगाकर सोएं।

सरसों का तेल

सरसों का तेल
4/5

मौसम कोई भी हो... होंठ हर मौसम में फटते हैं। इसलिए सरसों के तेल का इस्तेमाल करें। वैसे भी फटे होंठ चेहरे की सुंदरता खराब कर देते हैं। इसलिए फटे होंठो को छुपाने के लिए लिपस्टिक का नहीं, सरसों के तेल का इस्तेमाल करें। रात को नाभि पर सरसों का तेल लगाकर सोएं। इससे होंठ कुछ ही दिनों में मुलायम और गुलाबी हो जाएंगे।

ब्रांडी दूर करे पीरियड्स का दर्द

ब्रांडी दूर करे पीरियड्स का दर्द
5/5

पीरियड्स का दर्द असहनीय होता है तो पेनकिलर खाने की जगह ब्रांडी का इस्तेमाल करें। चिंता न करें... इसे पीना नहीं है। पीरियड्स के दिनों में रोज रात को नाभि में ब्रांडी लगाकर सोएं। दर्द के दौरान भी ब्रांडी नाभि में लगाकर लेट सकते हैं। इससे दर्द में आराम मिलता है।

Disclaimer