क्यों नहीं देना चाहिए अपने एक्स को दूसरा मौका
अपने एक्स को एक दूसरा मौका देने से पहले यह जरूर सोच लें कि क्या आप पहले जिन बातों पर लड़ते थे वो अब खत्म हो चुकी हैं। इस बात को लेकर सुनिश्चित हो जाएं कि आप पार्टनर बदल चुका है।

आप दोनों में रिश्ता खत्म हो चुका है। लेकिन, वह फिर लौटकर आ रहा है आपकी जिंदगी में। और आप इस पसोपेश में हैं कि उसे मौका दिया जाये या नहीं। इस बात पर अच्छी तरह विचार कर लें कि कहीं दूसरा मौका देकर आप दोबारा चोट खाने की राह तो तैयार नहीं कर रहे। खुद को उन कारणों की याद दिलाएं जिनकी वजह से आप दोनों अलग हुए थे।

क्या आपका एक्स अब पूरी तरह बदल चुका है। या आप अब भी इस बात को लेकर दुविधा में हैं। तो जब तक आपको उसके बदलाव का यकीन न हो जाए तब तक दूसरा मौका देने का कोई फायदा नहीं। जरा सोचिए उसकी जिन आदतों के कारण आप पहले अलग हुईं, अगर फिर उन्हीं आदतों से राब्ता होना है, तो फिर फायदा क्या।

क्या आप चाहते हैं कि आप दोनों के बीच फिर से वही मुद्दे उठें? आप फिर से उस इंसान के साथ रिश्ता जोड़ना चाहते हैं जिसने आपकी लाइफ को इतना मुश्किल बना दिया। हो सकता है कि अब भी आप दोनों के बीच वहीं मुद्दे ब्रेकअप का कारण बन जाएं।

जिन दोस्तों ने आपको ब्रेकअप के समय संभाला था और आपके मुश्किल समय में आपके साथ थे। हो सकता है कि उन्हें जब पता चले कि आप अपने एक्स को दूसरा मौका दे रहे हैं तो उन्हें काफी दुख हो सकता है जिसके चलते हो सकता है कि वो आपसे दूर हो जाएं।

जब आप दोबारा अपने एक्स से रिश्ता जोड़ने के बारे में सोचते हैं तो सबसे मुश्किल अपने परिवार को समझाना होता है। वो यह जानना चाहते हैं कि आपने यह फैसला क्यों लिया। उनके लिए आपके एक्स को फिर से अपना पाना बहुत मुश्किल होता है।

हो सकता है कि जब आप अपने एक्स से अलग हुए हों इसके बाद उसकी लाइफ में काफी बदलाव आए हैं जिन्हें आपको स्वीकार करना पड़ सकता है। ये बदलाव तनाव, करियर में बदलाव, नौकरी का ना होना, पारिवारिक समस्या या स्वास्थ्य समस्याओं से जुड़े हुए भी हो सकते हैं।

किसी भी रिश्ते के लिए एक दूसरे की इच्छाओं और आवश्यकताओं को समझना बहुत जरूरी होता है। अगर आपका एक्स पहले भी आपकी इच्छाओं और जरूरतों को नहीं समझता था तो बहुत जरूरी है कि आप अपने एक्स को दूसरा मौका देते समय इस पर गौर जरूर करें।

आप दोनों अगर अब भी अलग-अलह तरह की चाहत रखते हैं तो दोनों का साथ रहना मुश्किल है। अगर आपके सपने और लक्ष्य आपस में मेल नहीं खाते या उसे इनसे कोई समस्या है तो आपको सोच समझ कर फैसला लेना चाहिए।

कभी-कभी अकेलेपन के कारण आप अपने एक्स को एक मौका देने के बारे में सोचने लगते हैं। पहले तो आपको इस चीज को पहचानना पड़ेगा कि कहीं आप अकेलेपन से डर कर या परेशान होकर ऐसा कदम तो नहीं उठा रहे हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।