5 कारणों से वो भी खायें जो आपको हो नापसंद

वजन को नियंत्रण में रखने के लिए कई बार हम शरीर के लिए आवश्यक आहारों से भी तौबा कर लेते है। फलस्वरूप ये हामरी सेहत को ही प्रभावित करते है। इस बारें में विस्तार से जानने के लिए ये स्लाइडशो पढ़े।

Aditi Singh
Written by:Aditi Singh Published at: Mar 18, 2016

थकान की शिकायत

थकान की शिकायत
1/5

डाइटिंग के दौरान लेने वाले लो कार्ब वजन कम करने में भले ही सहायक हो मगर ये आपकी एनर्जी को भी घटाते है।  प्रोटीन की तुलना में कार्बोहाइड्रेट आसानी से पच सकता है, इसलिए शरीर इसका प्रयोग ईधन के रूप में करता है। अगर आप कम कार्बोहाइड्रेट आहार लेगें तो ये आपके मेटाबॉलिज्म को कम कर देगा। जो आपकी मसल्स के लिए अच्छा नहीं होता है, जिसके चलते आपको थकान महसूस होती रहती है। Image Source-Getty

डायरिया की समस्या

डायरिया की समस्या
2/5

ग्लूटनफ्री डाइट आपके वजन और एलर्जी की समस्या को तो निदान करती है लेकिन इसके नुकसान भी होते है। ज्यादा ग्लूटन फ्री डाइट आपको डायरिया का शिकार बना सकती है। सामान्य आहारों को अगर आप सलाद और कच्ची सब्जियों में बदल देते है तो ये आपको लूज मोशन की परेशानी दे सकता है, जो आगे डायरिया में बदल सकता है।Image Source-Getty

कब्ज

कब्ज
3/5

कुछ आहारों का सेवन ना करना आपके पाचन क्रिया को प्रभावित कर सकता है जो कि कब्ज का मुख्य कारण होता है। फल, फाइबर, सब्जी आदि आपकी पाचन क्रिया को दुरूस्त रखते है। इसलिए अपनी पंसद-नापंसद की बजाय आवश्यक पोषण के अनुसार डाइट लें। Image Source-Getty

ब्लोटिंग

ब्लोटिंग
4/5

आपकी डाइट कहीं आपके ब्लोटिंग की वजह तो नहीं। जरूरत से ज्यादा आहारों से दूरी आपको ब्लोटिंग की समस्या का शिकार बना सकती है। कच्ची सब्जियां और नट्स आपके पेट को नुकसान भी पंहुटा सकते है। बेहतर है कि कम पकी हुई बैलेंस डाइट लें, ताकि आपका पेट आराम से रहें। Image Source-Getty

वजन घटाना

वजन घटाना
5/5

अक्सर डाइट से कुछ आहारों को घटाने का मुख्य कारण वजन घटाना होता है लेकिन अगर आपको वजन कम ही नहीं करना है तो फिर आहारों की अनदेखी आपको नुकसान पंहुचा सकती है। किसी खास कारण से अगर आप कुछ आहार ना भी लें पा रहें तो तो डाइटीशियन की सलाह से उसके विकल्प का आहार लें। Image Source-Getty

Disclaimer