महिलाओं से जलन

अगर आपको पता चले कि आपके पार्टनर का किसी महिला के साथ अफेयर चल रहा है तो आपको ज्यादा गुस्सा किस पर आएगा। जी, आपको उस औरत पर ज्यादा गुस्सा आता है। एक शोध बताती है कि धोखा देने वाले पुरूष की तुलना में दूसरी महिला से अधिक नफरत होती है। इसके पीछे क्‍या कारण हो सकते हैं, यहां जानें। Image Source-Getty
उसकी खूबसूरती

हम में से अधिकांश इस सच पर विश्वास करते हैं कि अगर एक औरत सोचती है कि आप उसकी तुलना में सुंदर है तो वह असुरक्षित महसूस करने लगती है। आपके बगल में खड़े होते हुए उसे अपनी उपस्थिति शर्मिंदगी महसूस कराती है। और अगर आप सिंगल है तो वे आपको प्रतियोगी के रूप में देखती है। महिला एक दूसरे से नफरत इसलिए भी करती है कि कही आप करिश्‍माई रूप से उसके प्रेमी या पति को लुभाने न लग जाये।Image Source-Getty
प्यार न किया जाने का डर

महिलाओं में हमेशा स्वीकृति और मैत्रीपूर्ण सहयोग के लिए तरस रहती है। महिलाओं की हमेशा यह चाहत हैं कि उनसे प्‍यार करने वाला या उनका पसंदीदा व्‍यक्ति हमेशा उनकी प्रशंसा करें। वह दूसरों द्वारा स्‍वीकार न किया जाने वाले विचार से नफरत करती है। चाहे फिर वह उसका ऑफिस हो, कॉलेज, परिवार या समाज, वे केवल दूसरों के द्वारा स्वीकार किया जाना चाहती हैं और सकारात्मक सुदृढीकरण से उन्‍हें आत्मविश्वास महसूस होता है।Image Source-Getty
आत्मसम्मान में कमी

आत्‍मसम्‍मान की कमी को हमेशा ईर्ष्या के साथ जुड़ा हुआ पाया जाता है। आत्मसम्मान की कमी का निर्माण किसी में भी बचपन से जाता है। आत्‍मसम्‍मान की कमी के साथ कुछ महिलाएं खुद को खुश और सफल दिखाने का अभिनय करती है, जबकि कुछ महिलाएं बिल्‍कुल भी दिखावा नहीं करती है। आत्‍मसम्‍मान की कमी के कारण कुछ महिलाएं ईर्ष्या, गुस्सा, नर्वस या असहज महसूस करती हैं। और कुछ महिलाएं दूसरी महिलाओं की उपलब्धियों को देखकर नाराज हो जाती है।Image Source-Getty
कंपटीशन की भावना

स्त्रियों के साथ अपने वजूद को लेकर बड़ी समस्‍या होती है। वह इस काम के लिए हमेशा पुरुषों पर निर्भर रहती हैं। डेटिंग और रिश्‍ते में होने पर महिलाओं की बीच हमेशा प्रतिस्‍पर्धा देखने को मिलती है। कभी-कभी प्रतिस्‍पर्धा स्‍वस्‍थ होती है। लेकिन हमेशा एक फाइन लाइन महिलाओं द्वारा बहुत बार पार की जाती है।Image Source-Getty