ट्राई करें अनुष्का की ये 2 टिप्स, शादी का पहला साल बनेगा यादगार

अरैंज हो या लव, शादी के पहले साल में लड़ाई-झगड़े कम होते हैं और प्‍यार अधिक, इसके अलावा शादी का पहला साल दूसरे कारणों से भी होता है खास, इन कारणों के बारे में जानें।

Rashmi Upadhyay
Written by:Rashmi UpadhyayPublished at: Mar 09, 2018

शादी और दो अजनबी

शादी और दो अजनबी
1/6

शादी दो अजनबियों का मिलन है, जो दो लोगों को जिंदगीभर के लिए एक-दूसरे का बनाता है। शादी के पहले साल में ये दो अजनबी एक-दूसरे के करीब आते हैं, एक-दूसरे को समझते हैं, इनके बीच झगड़े होते हैं, मजाक होते हैं और फिर इन्हें एक-दूसरे की आदत हो जाती है जो इन्हें हमेशा के लिए होती है। ऐसे ही कई अन्य खास वजहों के कारण शादी का पहला साल दो लोगों के लिए जरूरी होता है।

थोड़ा एडजस्टमेंट है जरूरी

थोड़ा एडजस्टमेंट है जरूरी
2/6

भले ही आपने अब तक किसी के साथ एडजस्ट नहीं किया होगा। किसी के साथ अपना पेन तक शेयर नहीं किया होगा। लेकिन शादी के बाद सबकुछ बदल जाता है। यहां आपको छोटी-से छोटी चीज भी एडजस्ट करनी पड़ती है। शुरू में समस्या होती है लेकिन फिर धीरे-धीरे ये एडजस्टमेंट आपको खुशी देना लगता है।

जिद्दीपन छूट जाता है

जिद्दीपन छूट जाता है
3/6

कई बार देखा गया है कि लड़का-लड़की दोनों ही खूब जिद्दी होते हैं, इतने की शादी के दिन ही झगड़ा कर लेते हैं औऱ रिसेप्शन में एक-दूसरे से मुंह-फुला कर बैठे रहते हैं। शादी का पहला साल इसी जिद्दीपन की हवा निकालता है और दो लोग पहली बार जिंदगी में झुकना सीख जाते हैं।

प्यार को समझें

प्यार को समझें
4/6

जब तक आपकी शादी नहीं हुई थी तब तक आप दोनों अपने अपने परिवार में बच्चे थे। लेकिन शादी के बाद आप दोनों एक-दूसरे के परिवार का बन जाते हैं। ना चाहते हुए भी घर के छोटे बड़ों को आपसे उम्मीदें होने लगती हैं। शादी के पहले साल में आप दोनों एक-दूसरे से प्यार करना सीख जाते हैं और कठिनाईयों में साथ देने लगते हैं। इसलिए अपने प्यार को हमेशा बनाए रखें।

लड़ाईयां भी होंगी

लड़ाईयां भी होंगी
5/6

शेयरिंग, प्यार, हंसी-मजाक के साथ आप दोनों के बीच लड़ाईयां भी होंगी जो आपको एक-दूसरे को समझने में मदद करेंगी। लड़ाईयों के वक्त तो आफको लगेगा कि आपका पार्टनर गलत है। लेकिन धीरे-धीरे यही लड़ाईयां आपको पार्टनर से प्यार करना भी सिखा देगा। फिर आप चीजों को सही तरीके से लेना सीख जाएंगे क्योंकि आपको इस वाक्य का मतलब पता चल जाता है कि - "इस दुनिया में कोई परफेक्ट नहीं होता"।

समस्याओं से होगा सामना

समस्याओं से होगा सामना
6/6

शुरुआत के एक-दो महीने तो हंसते-खेलते बीत जाएंगे। धारे-धीरे आपको आटा-दाल का भाव पता चलेगा। वित्तिय खर्चों से आपका पाला पड़ेगा। घर भी सेट करने में समस्या होगी। लेकिन यही समस्याएं आपको समझदार और परिवार की जिम्मेदरी संभालना सिखाएंगी।

Disclaimer