मासिक धर्म और गर्भावस्था

मासिक धर्म हो या गर्भधारण ये सिर्फ महिलाओं के हिस्से में आती है।गर्भधारण करना भले ही महिलाओं के लिए किसी वरदान से कम नहीं होता है। लेकिन मासिक धर्म का दर्द और गर्भावस्था की जटिलता काफी कष्टकारी होती है। एक शिशु को जन्म देने के दौरान उसे कई हड्डियों के एकसाथ टूटने के बराबर दर्द होता है। Image Source-getty
हार्मोंस और वजन

मासिक धर्म और गर्भवास्था के अलावा महिलाओं में हार्मोंस के बदलाव की समस्या भी बहुत ज्यादा रहती है। जिसके कारण उनका वजन और मूड दोनो में ही बदलाव होते रहते है। हार्मोंस का बदलाव और घर की ज्यादा जिम्मेदारियों के कारण महिलाओं में गुस्सा और तनाव बढ़ जाता है। जो उनके वजन को भी प्रभावित करता है। महिलाएं इस बात से भी महिला होने से चिढ़ती है। Image Source-getty
कपड़े और मेकअप

जी लड़कियां है तो मेकअप तो करना ही बनता है। घर के छोटे से गेट टू गेदर से लेकर क्लब पार्टी में हमेशा टिप टॉप रहना जरूरी है वरना लोगों को लगता है कि आपको कायदा नहीं है, सलीका नहीं है और सेंस नहीं है। कभी कभी इस बात पर बहुत गुस्सा आता है कि जब कहीं निकलना हो तो सारे कपड़े पता नहीं कहां गुम हो जाते है। ये नहीं कि पुरूषों की तरह सिंपल जींस-टीशर्ट पहनकर हर जगह जा सके। Image Source-getty
पब्लिक टॉयलेट और सुरक्षा

सार्वजनिक स्‍थलों पर पेशाबघर न होने या गंदे होने पर सबसे ज्‍यादा समस्‍या भी महिलाओं को ही होती है। ऐसे में उन्‍हें कई बार काफी समस्‍या भी हो जाती है। साथ ही महिलाओं की सुरक्षा भी इस देश का एक बहुत बड़ा मुद्दा है। सभी अपनी बेटियों को संभाल कर रखना चाहता है जिसके कारण कई प्रतिबंध भी लगाने पड़ते हैं। इसलिए, लड़कियों को बोझ सा लगने लगता है।Image Source-getty
अनचाहे बाल और ब्रेस्ट

लड़कियों के शरीर में कई अनचाहें स्‍थानों पर बाल होते हैं जिन्‍हें समय-समय पर साफ करना बेहद आवश्‍यक होता है अन्‍यथा संक्रमण होने का डर बना रहता है। हर बार इसके लिए काफी खर्च भी करना पड़ता है। कई बार आपको लगता है कि इन स्‍तनों का शरीर में क्‍या काम है। इनकी खुशी नहीं बल्कि ये समस्‍या ज्‍यादा उत्‍पन्‍न करते हैं। कई बार लोगों का ध्‍यान भी आपके शरीर के इस हिस्‍से पर सबसे ज्‍यादा रहता है जिसकी वजह से काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ती है।Image Source-getty