क्या करें जब आपका बॉस बेवकूफ हो
ऐसी स्थिति कई बार आई होगी जब आपको आपका बॉस बेवकूफ नजर आया होगा। ऐसी स्थिति में बॉस से उलझने के बजाय इन तरीकों को आजमायें।

ऐसी स्थिति कई बार आई होगी जब आपको लग रहा होगा कि आपका बॉस आपकी बातों को नहीं समझ रहा है। या फिर वो समझना नहीं चाहता। ... खैर ये उसकी मर्जी है। ऐसी स्थिति में आपको आपका बॉस बेवकूफ नजर आ सकता है जो अमूमन हर किसी के साथ होता है। तो ऐसी स्थिति में उन्हें समझाने या उनसे उलझने के बजाय ये तरीके आजमाएं।

ऐसी स्थिति में दोबारा ना उन्हें समझाएं और ना उनसे बहस करें। क्योंकि वो आपका बॉस है मतलब की वो आपका सीनियर है और सीनियर हमेशा सही होता है। ये बात गांठ बांधकर याद कर लें। यह एक मंत्र आपको बिना बहस किए नौकरी आराम से करने की सहुलियत देगा। क्योंकि आप अपने बॉस को जितना समझाएंगे उनके सो कॉल्ड... सेंस को और अधिक ठेस पहुंचेगी। तो अपने आपको गलत मानें और उनसे कहें कि... आपको इतनी नॉलेज कहां से है।
बॉस भी खुश, और आप भी खुश।

जॉब में काम करने के दौरान कोई भी फैसला लें तो अपने बॉस से पूछ कर लें। हर छोटी सी छोटी बात के लिए अपने बॉस से पूछें। लेकिन बेवकूफ बनकर और उन्हें ये जताकर कि उनसे ज्यादा बुद्धिमान इस ऑफिस में कोई नहीं। इससे कई लोग लोग आपको बेवकूफ और चापलूस कहेंगे ... लेकिन कोई बात नहीं। जंग और प्यार की तरह जॉब में भी सबकुछ जायज है।

एक बात हमेशा याद रखें कि हर स्थिति आपको कुछ ना कुछ सिखाकर जाती है। तो इस स्थिति से भी कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करें। जैसे कि कैसे आसपास के बेवकूफ लोगों को सहा जाता है...? कैसे गुस्से को काबू किया जाता है...?? और कैसे चुप रहकर सही वक्त का इंतजार किया जाता है...???
क्योंकि हर एक इंसान का दिन आता है... तो देखें और इंतजार करें।

इस स्थिति में आत्मकेंद्रित और महत्वाकांक्षी बनें। अपना फायदा सबसे पहले देखें। जब तक आपकी स्थिति आपके पक्ष में है तो सही है। जैसे ही आपकी स्थिति आपके विपक्ष में जाने लगें तो इसका कारण जानने का प्रयास करें और बिना विचलित हुए स्थिति के सामान्य होने का इंतजार करें। कभी भी बॉस से ना उलझें। कभी भी नहीं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।