जब रात को देर से घर आए पति

कुछ लोग अपने करियर को लेकर इतने ज्यादा दीवाने हो जोते हैं कि उन्हें न घर जाने का होश रहता है और ना ही खाने-पीने का। वे प्रमोशन के लिये देर रात तक ऑफिस में काम करते रहते हैं और घर पर देरी से जाने को आदत बना लेते हैं। लेकिन इससे उनके परिवार के प्रति उनका ध्यान कम होता जाता है, जो परिवार को बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है। तो यदि आपके पति देव भी घर देर से आते हैं तो इस स्थिति से निपटने के लिये हम आपकी थोड़ी मदद करने की कोशिश तो कर ही सकते हैं, चलिये जानें कैसे करें इस स्थिति का ठीक से सामना -
ठीक तरह से बात करें और समझाएं

कई बार ऐसा होता है कि जब पार्टनर घर देर से आता है तो सीधा झगड़ा होना शुरू हो जाता है। तो बजाए झगड़ा शुरू कर देने के आराम से उनके देरी से आने की वजह पूछनी चाहिए और उन्हें समझाना चाहिए। गुस्सा दिखाने और झगड़ने से बात और बिगड़ सकती है। उनसे रोजाना देर से घर आने का कारण पूछें और समझाएं कि ऐसा ना तो उनकी सेहत के लिये सही है और ना ही परिवार के लिये। इसके बाद साथ मिल कर इस समस्या का समाधान निकालने की कोशिश करें।
जिम्मेदारियों का एहसास दिलाएं

अगर आपके पार्टनर ने रोज लेट आने को अपनी आदत में शामिल कर लिया है तो उन्हें प्यार और समझदारी से उनकी परिवार और बच्चों की प्रति उनकी जिम्मेदारियों का एहसास दिलाएं। उन्हें समझाने की कोशिश करें कि आप घर पर अकेली होती हैं और उसका इंतजार कर रही होती हैं। उन्हें इस बारे में बताएं कि आपके और बच्चों को भी उनके समय और साथ की बेहद जरूरत है। ध्यान रहे आपके बात करने का तरीका किसी भी वार्तालाप की सफलता को तय करता है, तो इसके प्रति बेहद सचेत रहें। इसे भी पढ़े:पति पत्नी ऐसे निपटाएं
दोस्ती अगर आपके रिश्ते पर पड़ने लगे भारी

उन्हें इस बात का अहसास दिलाएं कि दोस्ती रखना अच्छी बात है, और आपको इससे कोई समस्या नहीं है, लेकिन अगर दोस्तों की वजह से परिवार को ही समय नहीं दे पाएं तो ऐसी दोस्ती को कम ही कर देना बेहतर होता है। उन्हें बेहद प्यार और शालीनता से समझाएं कि परिवार हमेशा पहले होता है और दोस्त बाद में।
उंगली टेढ़ी करें

अगर आप बार-बार प्यार से समझाने के बाद भी ये समस्या कम नहीं हो रही है तो अब आपको अपनी उंगुली थोड़ी टेढ़ी करनी होगी। कई बार सही काम के लिये थोड़ा सख्त भी होना पड़ता है। एक-दो दिन आप भी अपने दोस्तों के साथ समय बितायें और देर रात घर आएं। कुछ बार ऐसा करने पर आपके पार्टनर को आपका दर्द जरूर समझ आएगा, और इस समस्या से छुटकारा मिलने की संभावना बढ़ेगी।