जानें आइब्रो जुड़ी है तो क्या करें और क्या न करें
काजोल की जुड़ी हुई आइब्रो भले ही उसकी आखों की खूबसूरती को बढ़ाती हो पर इन्हें संभालना थोड़ा मुश्किल होता है। अगर आपकी आइब्रो जुड़ी हो तो इस लेख को पढ़ें।

यूनीब्रो: आकर्षण या विकर्षण
आपकी यूनीब्रो हैं यानी आपकी भौहें भद्दे तरीके से जुड़ी हुई हैं। आज के दौर में जब इनसे छुटकारा पाना इतना आसान है, तब भी आप इससे चिपके हुए हैं। जनाब देर मत कीजिये और जल्दी से जल्दी इससे निजात पाइये। अपनी भौहों को सप्ताह में एक बार ही साफ करके आप इस समस्या को दूर कर सकते हैं। अपनी जुड़ी हुई आइब्रों को संभालने के टिप्स इस स्लाइडशो में पढ़े।
Image Source-www.fashionlady.in

जल्दी-जल्दी करायें थ्रेडिंग
आइब्रोज़ हमेशा शेप में रहें इसलिये आपको हर 10-15 दिनों में उसकी थ्रेडिंग करवाते रहना चाहिये। आप चाहें तो ट्वीज़र से भी अनचाहे बालों को निकाल सकती हैं।अगर आप ट्विजर का प्रयोग नहीं कर सकती तो, उसे पार्लर जा कर वैक्स से निकलवा लें। लेकिन ध्यान रखें कि अगर आप वैक्सिंग करवाती हैं तो आपकी आइब्रोज़ कभी भी जुड़ी हुई नहीं रहेंगी।
Image Source-Getty

ब्लीच ना करें
बालों को ऊपर से ट्रिम करना ना भूलें, इससे वह शेप में बनी नज़र आएंगी। आइब्रोज़ को कभी भी ब्लीच नहीं करना चाहिये और अगर वह मोटी हैं, तब तो भूल कर भी ना करें क्योंकि तब वह गोल्डन दिखनी शुरु हो जाएंगी।
Image Source-Getty

लेज़र हेयर रिडक्शन विधि
अगर आपकी आइब्रोज़ जुडी हुई है तो इसमें कोई शर्म की बात नहीं होनी चाहिये। आप चाहें तो उसे ऐसे ही रख सकती हैं या फिर उसे अलग अलग भी कर सकती हैं। अगर आप अपनी जुड़ी हुई आइब्रोज़ अलग करना चाहती हैं तो लेज़र हेयर रिडक्शन विधि का भी प्रयोग कर सकती हैं। यह बालों की जड़ों को जला देगा जिससे या तो बिल्कुल ही बाल नहीं आएंगे या फिर उनकी संख्या धीरे धीरे कम हो जाएगी।
Image Source-Getty

ज्यादा गैप ना करायें
आपस में जुड़ी आइब्रो को बनवाते समय उनके गैप को ज्यादा ना बढ़ायें, इससे लुक ज्यादा खराब हो सकता है। आईब्रो एक्सपर्ट्स का मानना है कि नाक के किनारे की सीध से शुरू होने वाली आईब्रो की अपेक्षा बेहतर लुक तब आता है, जब आईब्रो नाक से बिल्कुल जुड़ी हुई दिखती हैं।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।