वजन नहीं घट रहा है तो बैडमिंटन खेलें, हड्डी भी होगी मजबूत!
पुलेला गोपीचंद, साइना नेहवाल और पीवी सिंधु का नाम आते ही हर किसी के दिमाग में बैडमिंटन की ही बात आती है। इन खिलाडि़यों ने बैडमिंटन के दम पर देश का दुनिया में नाम रोशन किया है। इन मशहूर खिलाडि़यों की फिटनेस और उनकी एनर्जी देखकर हर किसी का मन बैडमिंटन

अगर आप अपना वजन कम करना चाहते हैं तो बैडमिंटन खेलना सबसे उपयुक्त है। एक घंटे तक बैडमिंटन खेलने से लगभग 500 कैलोरी बर्न हो जाती है।

बैडमिंटन का एक-एक शॉट आपकी मसल्स को सही आकार देने में मदद करता है। इससे आपके एब्स भी बेहतर तरीके से बनते हैं और बाकी शरीर की बनावट भी एक ख़ास शेप में आ जाती है।

बैडमिंटन खेलने से आपके पैरों और हिप्स की हड्डियों का घनत्व बढ़ता है, जिसके कारण आर्थराइटिस और ऑस्टियोपोरोसिस जैसी गंभीर समस्याओं से बचाव होता है।

किसी भी दौड़ने भागने वाले खेल को खेलने से शरीर का पाचन तंत्र दुरुस्त हो जाता है और आपने जो भी खाया है वो आसानी से पच भी जाता है। रोजाना बैडमिंटन खेलने से आपकी भूख और मेटाबोलिज्म दोनों बढ़ते हैं।

खेलने के कारण खून का प्रवाह बढ़ जाता है जिससे शरीर के सभी अंगों को पर्याप्त मात्रा में खून मिल जाता है। इसे खेलने से शरीर में उपस्थित ख़राब कोलेस्ट्रॉल की मात्रा कम होने लगती है जिससे हार्टअटैक और स्ट्रोक जैसी बीमारियों से आपका बचाव होता है। बैडमिंटन खेलते समय लगातार कूदने, दौड़ने और स्ट्रेचिंग के कारण हार्ट रेट काफी बढ़ जाता है जिसके फलस्वरूप आपके फेफड़े भी बेहतर तरीके से काम करने लगते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।