गर्मियों में सफेद कपड़े

गर्मियों के मौसम में अक्सर आप सफेद रंग के कपड़े पहनना पसंद करते है। क्योंकि सफेद कपड़े अन्य गहरे रंग के कपड़ों की तुलना में कम गर्म होते हैं। गहरे रंग गर्मी को अवशोषित करते हैं। इसलिए गर्मियों में सफेद व हल्के रंग के कपडों को अनूकूल माना जाता है। ज्यादातर लोग गर्मियों में सफेद कॉटन के कपड़े पहनते हैं क्योकि यह पसीने को अवशोषित करके हवा का संचालन बनाए रखने में मदद करते हैं और शरीर को शांत व ठंडा रखते हैं। इसलिए गर्मियों कूल रहने के लिए आप भी अलग-अलग तरह के ट्रेंडी कपड़े पहन सकते हैं और इन सेलेब्स की तरह ट्रेंडी सफेद कपड़ों को अपने वॉरड्रोब का हिस्सा बना सकते हैं।
ट्रेंडी वाइट कपड़े पहने

गर्मियों में सफेद कपड़े आरामदायक होते हैं। इसलिए जब गर्मी में कूल रहने के लिए अधिकतर लोग सफेद कपड़ो का चयन करते हैं। सफेद रंग के कपड़ो को आप किसी भी दूसरे रंग के साथ आसानी से मैच कर सकते हैं। लेकिन गर्मियों में अधिकांस लोग सफेद शर्ट या टॉप ही पहनना पसंद करते हैं। ऐसे में आप कूल रहने के साथ सेलेब्स के इन वाइट ट्रेंडी कपड़ों को अपने ड्रेसिंग का हिस्सा बनाकर स्टाइलिश दिख सकते हैं। जिससे आप कूल और स्टाइलिश दिखेंगे।
करीना कपूर का वाइट ट्रेंड्रिग लुक

अगर आप किसी मीटिंग, पार्टी या फिर वीकेंड ट्रिप पर जा रहे हैं, तो आप करीना के इन वाइट ट्रेंडी कपड़ों को अपने जीवन का हिस्सा बना सकते हैं। जैसे जीन्स के साथ वाइट फुल स्लीव्स टॉप या शॉर्ट ड्रेस आप ट्राइर् कर सकते हैं।
सोनाक्षी का सिंपल लुक

अगर आप सिंपल कुछ ट्राई करना चाहते हैं, तो आप सोनाक्षी सिन्हा के फैशन को फॉलो कर सकते हैं। जैसे सोनाक्षी वाइट स्पेगटी के साथ फुल स्लीव्स शर्ट पहनकर बेहद खूबसूरत व कूल लगती हैं।
प्रिंयका का अनोखा अंदाज

अगर आप अपने ड्रेसअप को जरा हटकर चाहते हैं, तो आप प्रिंयका के फैशन को फॉलो कर सकते हैं। जैसे कि आप प्रियंका की तरह वाइट क्राप टॉप के साथ फुल स्लीव्स शर्ट को कैरी कर सकते हैं। जिसमें आप भी प्रियंका की तरह खूबसूरत व क्लासी दिखेंगे।
दीपिका का मोनोक्रोम स्टाइल

आप चाहें तो क्लासी दिखने के लिए दिपिका की तरह मोनोक्रोम यानि वाइट एंड ब्लैक ट्राई कर सकते हैं। इसके लिए आप वाइट कुर्ती के साथ बैल्क पैंट या फिर वाइट कुर्ती के साथ वाइट पैंट ट्राई कर सकते हैं। इसके अलावा आप प्लेन वाइट फॉर्मल के साथ ब्लैक प्लाजो या ब्लैक पैंट भी पहन सकते हैं। जिससे आपका लुक बेहद कूल लगेगा।