काम के दौरान फिट रहने के तरीके
कुछ ऐसे उपाय जिन्हें आप अपने ऑफिस और घर दोनों में आजमा सकते हैं। इन्हें करने के लिए आपको अलग से समय की जरूरत भी नहीं होगी और आप फिट भी रहेंगे।

आधुनिक जीवन-शैली के बीच यदि आप नियमित व्यायाम करते हैं तो आपका वजन भी कम रहेगा और आप बीमारियों से भी दूर रहेंगे। अगर अपनी व्यस्त दिनचर्या के बीच आप चाहकर भी एक्सरसाइज के लिए समय नहीं निकाल पाते तो हम बता रहे हैं कुछ ऐसे उपाय जिन्हें आप अपने ऑफिस और घर दोनों में आजमा सकते हैं। इन्हें करने के लिए आपको अलग से समय की जरूरत भी नहीं होगी और आप फिट भी रहेंगे।

ऑफिस में लिफ्ट की बजाय सीढि़यों का इस्तेमाल करें। सीढि़यां चढ़ने-उतरने में आप बिना अतिरिक्त समय दिए वर्कआउट कर लेते हैं। इसे यदि आप अपनी आदत बना लेते हैं तो यह आपके स्वास्थ्य के लिए लाभकारी साबित होगी।

खाली समय में जब आप किसी काम से बाहर जैसे शॉपिंग करने या फिर मित्र से मिलने जाएं तो कोशिश करें कि पैदल ही जाएं। पैदल चलने से आपकी एक्सरसाइज भी हो जाती है और आप फिट भी रहते हैं।

दिन में कुछ समय निकाल कर यदि आप पंजों के बल चलने का अभ्यास करें तो यह लाभदायक होगा। इससे आपका शारीरिक संतुलन बेहतर रहेगा। इस क्रिया को आप ऑफिस या घर में कही भी कर सकते हैं। ऐसा करने से कमर और पीठ सीधी रहती है, साथ ही पेट भी बाहर नहीं निकलता।

आप घर के कामों को खुद करके व्यायाम जैसा फायदा उठा सकती हैं। मसलन आप घर की सफाई या फिर घर का और अन्य कोई काम कर सकती हैं। ऐसा करने से आपकी मांसपेशियों में खिंचाव पैदा होता है, जो कि शरीर के लिए लाभकारी है।

आप टीवी देखने के दौरान भी अपने समय का उपयोग कर सकती हैं। सीरियल और मूवी आदि देखने के दौरान कुछ ऐसी गतिविधि करें जिनसे आप फिट रह सकती हैं। जैसे पुशअप, स्क्वाट या फिर एक ही जगह पर चलने या भागने की कोशिश। हमेशा कोशिश करें कि आप एक ही जगह पर बैठकर टीवी न देखें।

किसी से भी बात करते समय बैठने की बजाय खड़े होकर बात करें। यदि आप खड़ें होकर बात करते हैं तो इससे दिनभर में लगभग 36 कैलोरी जलती हैं। ध्यान रखें कि सीधे खड़े हो, झुककर खड़े न हों।

ऑफिस में यदि आप अपने सहकर्मी या बॉस से बात करने के लिए ई-मेल की बजाय उनकी सीट तक जाते हैं तो यह आपके स्वास्थय के लिए अच्छा रहेगा। इससे न केवल आपकी पैदल गतिविधि बढ़ेगी बल्कि आपकी आंखों को भी कंप्यूटर स्क्रीन से आराम मिलेगा।

ऑफिस या घर के पास पार्किंग होने की बजाय कोशिश करें कि थोड़ी दूरी पर हो। इससे आपका पैदल चलने का अभ्यास बढ़ेगा और आप स्वस्थ रहेंगे।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।