सिगरेट पीने वाले कैसे घटायें फेफड़़ों के कैंसर का खतरा
अध्ययनों के अनुसार, धूम्रपान में मौजूद तंबाकू हर रूप में फेफड़ों के कैंसर का प्रमुख कारण होता है। यदि आप धूम्रपान करते हैं तो, फेफड़ों के कैंसर और अन्य गंभीर स्थितियों को रोकने का सबसे अच्छा तरीका जल्द से जल्द धूम्रपान छोड़ दें।

फेफड़ों के कैंसर को रोकने का कोई निश्चित तरीका नहीं है, लेकिन आप इसके जोखिम को कम कर सकते हैं। धूम्रपान और तंबाकू फेफड़े के कैंसर का सबसे बड़ा कारण हैं। अन्य जोखिम कारकों में मोटापा और निष्क्रिय जीवनशैली शामिल है। धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है, कुछ इस तरह के शब्द सिगरेट के हर पैकेट पर लिखे होते हैं। किसी भी व्यक्ति में रोग के विकसित होने की आशंका को कम करने वाले कारकों को सुरक्षात्मक कारक कहा जाता है। फेफड़ों के कैंसर के लिए सुरक्षात्मक कारकों में जीवनशैली में परिवर्तन जैसे धूम्रपान छोड़ना, स्वस्थ आहार और व्यायाम शामिल है। तंबाकू का धूम्रपान समाप्त करना फेफड़े के कैंसर की रोकथाम का प्राथमिक लक्ष्य है। दुनिया में मृत्यु के प्रमुख कारणों में से इस कारक को खत्म करने के लिए हर किसी को एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने का प्रयास करना चाहिए।
Image Courtesy : Getty Images

अगर आप धूम्रपान नहीं करते तो बहुत अच्छी बात है और आपको इसके सेवन से दूर ही रहना चाहिये। और अगर आप धूम्रपान करते हैं तो जल्द से जल्द इसे छोड़ देना चाहिये। धूम्रपान और तंबाकू के खतरों के बारे में जागरुक बनें। साथ ही अपने घर पर बच्चों को बतायें कि आखिर कैसे ये दोनों तत्व कैंसर का कारण बन सकते हैं। तंबाकू किसी भी रूप में फिर चाहे वह सिगरेट हो, सिगार या पाइप यह कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी का मुख्य कारक हो सकता है। तंबाकू के सेवन से 10 में से 9 पुरुषों और 10 में से 8 महिलाओं में लंग कैंसर के मामले देखने को मिलते हैं। इसके अलावा, धूम्रपान करने वालों में धूम्रपान न करने वाले लोगों की तुलना में कैंसर का जोखिम 20 गुना ज्यादा होता है।
Image Courtesy : Getty Images

फेफड़े के कैंसर की भविष्यवाणी करना एक मुश्किल काम है। नेशनल कैंसर इंस्टीट्यूट के जर्नल में कहा गया है कि आप पहली सिगरेट दिन के किस समय पीते हैं यह बात भी काफी मायने रखती है। यह नियम कम और ज्यादा धूम्रपान करने वालों, दोनों पर लागू होता है। अध्ययन में धूम्रपान की मात्रा, समय और फेफड़ों के कैंसर के अन्य जोखिम कारकों की तुलना, 'पहली सिगरेट पीने का समय' ("time to first cigarette" (TTFC)), जो एक घंटे से अधिक था, से की गयी। इस अध्ययन में यह बात निकलकर सामने आयी कि जिन लोगों का टीटीएफसी कम था, उन्हें फेफड़े का कैंसर होने का खतरा खतरनाक रूप से अधिक पाया गया। लंग कैंसर के यह खतरे मौजूदा सिगरेट पीने वालों में पूर्व में धूम्रपान करने वालों की अपेक्षा अधिक थे। वहीं कम सिगरेट पीने वालों में भी या खतरा, अधिक सिगरेट पीने वालों की अपेक्षा ज्यादा था। हालांकि, महिलाओं और पुरुषों में कोई अंतर नहीं था।
Image Courtesy : Getty Images

रेडॉन एक रेडियोधर्मी गैस है जो चट्टानों और मिट्टी में यूरेनियम के टूटने से आती है। यह जमीन से ऊपर रिसती है और हवा या पानी में मिल सकती है। रेडॉन फर्श, दीवारों, या नींव में दरार के माध्यम से घरों में प्रवेश कर सकती है। इससे घर में इस गैस की मात्रा बढ़ने लगती है। अपने घर में रेडॉन के स्तर को जांच करें, खासतौर पर अगर आप ऐसे क्षेत्र में रहते है जहां रेडॉन को एक समस्या माना जाता है। उच्च रेडॉन स्तर से अपने घर को सुरक्षित बनाने के लिए के उपाय किये जाने चाहिए। रेडॉन के संपर्क में आने वाले, धूम्रपान न करने वालों की तुलना में धूम्रपान करने वालों में फेफड़ों के कैंसर का खतरा अधिक होता है।
Image Courtesy : Getty Images

अगर आप ऐसे पेशे में हैं जहां पर अभ्रक, आर्सेनिक, क्रोमियम, निकिल, बेरिलियम, कैडमियम, और राल और कालिख जैसे पदार्थों के संपर्क में आते हैं तो फेफड़ों के कैंसर के विकास का जोखिम बढ़ जाता है। कार्यस्थल में इस पदार्थ के संपर्क में आने वाले लोगों में फेफड़ों के कैंसर पाया जाता है, हालांकि उन्होंने कभी धूम्रपान नही किया। लंग कैंसर का खतरा उन लोगों में बहुत अधिक होता है जो धूम्रपान करने के साथ-साथ इन केमिकल के संपर्क में आते हैं। इन पदार्थों के जोखिम के स्तर के बढ़ने से फेफड़ों के कैंसर का खतरा भी बढ़ जाता है। इससे बचने के लिए सावधानियों का पालन करें। उदाहरण के लिए अगर आपको सुरक्षा के लिए चेहरे का मास्क दिया जाता है तो उसे हमेशा पहनें।
Image Courtesy : Getty Images

बीटा कैरोटीन की खुराक (गोलियां) से भी फेफड़ों के कैंसर का खतरा बढ़ जाता है। विशेष रूप से एक दिन में एक या अधिक पैक धूम्रपान करने वाले लोगों में इस बीमारी के खतरे को बढ़ा देती है। नियमित रूप से शराब का सेवन करने वाले लोगों में जोखिम और बढ़ जाता है। हालांकि, गैर धूम्रपान करने वालों लोगों पर हुए शोध के अनुसार, बीटा कैरोटीन की खुराक लेने से फेफड़ों के कैंसर जोखिम को कम नहीं किया जा सकता। बीटा-कैरोटीन एक कैरोटीनॉयड है जो कुछ पौधों में पाया जाता है। और यह एक एंटीऑक्सीडेंट है। यह गाजर में नारंगी रंग के लिए जिम्मेदार होता है। बीटा-कैरोटीन की खुराक विशिष्ट स्वास्थ्य समस्याओं में लोगों की मदद करती हैं। उदाहरण के लिए, विटामिन ए की कमी वाले लोग द्वारा इसका इस्तेमाल किया जा सकता है।
Image Courtesy : Getty Images

फलों और सब्जियों से भरपूर स्वस्थ आहार का चयन करें। विटामिन और पोषक तत्वों वाले खाद्य पदार्थ सबसे अच्छे होते हैं। गोली के रूप में विटामिन की बड़ी खुराक लेने से बचें यह आपके लिए हानिकारक हो सकती है। उदाहरण के लिए, शोधकर्ता भारी मात्रा में धूम्रपान करने वालों को फेफड़ों के कैंसर के जोखिम को कम करने की उम्मीद से बीटा कैरोटीन की खुराक देते है। लेकिन परिणाम के अनुसार, इसकी खुराक से वास्तव में धूम्रपान करने वालों में कैंसर का खतरा बढ़ जाता है।
Image Courtesy : Getty Images

नियमित रूप से व्यायाम करने से कैंसर के खतरे को कम किया जा सकता है। इसमें सभी प्रकार के कैंसर शामिल हैं। जानकारों का मानना है कि व्यस्कों को रोजाना कम से कम 30 मिनट से 45 मिनट तक व्यायाम करना चाहिये। इससे कैंसर की रोकथाम में मदद मिलती है। कैंसर की रोकथाम पर हुए कैंसर रिसर्च के छठे वार्षिक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन 2007 में अमेरिकन एसोसिएशन में प्रस्तुत एक अध्ययन के अनुसार, शारीरिक रूप से सक्रिय होने से फेफड़ों के कैंसर को न केवल पहली स्टेज पर रोकने में मदद मिलती है बल्कि लेकिन पहले से ही इसके निदान वाले लोगों के जीवन की गुणवत्ता में सुधार करने में भी मदद मिलती है।
Image Courtesy : Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।