अपने नूडल्स को इन तरीकों से बनाएं और स्वादिष्ट!
सिंपल सब्जी वाली नूडल्स तो आपने कई बार खाई होगी पर आप अपनी नूडल्स मे कई तरीको से तड़का लगा सकते है। नूडल्स बनाने के ये तरीके अपनाकर देखिये, सिंपल नूडल्स खाना भूल जाएंगे।

अगर आप कप नूडल्स खाने वाले है तो उसमें पानी मिलाने से पहले थोड़ा रूकें। फ्रिज में रखें अंडे की भुर्जी हाफ फ्राई जो भी आपका दिल करे बना सकते है, ज्यादा जल्दी हो तो कच्चे अंडे को ही फोड़कर ही उसमें डाल कर उबाल दे। इसमे ऊपर से हल्का नमक, मिर्च और गार्लिक पाउडर डालना ना भूले। एक बार बनाकर तो देखे, स्वाद भूल नहीं पायेंगे।
Image Source-Getty

चिकन पीस को रोस्ट कर उसे नींबू रस और काली मिर्च में मैरीनेट करके अपने नूडल्स में मिला दे। आपके नूडल्स की रंगत से लेकर स्वाद सभी में नयापन आ जाएगा। ध्यान रखें नूडल्स सर्व करते समय ही तुंरत उसमे चिकन पीस डाले। ट्राई करे यब विट लव इट।
Image Source-Getty

प्याज, टमाटर, गाजर, मशरूम जैसी अपनी पंसद की कोई भी सब्जी को पीनट बटर में सॉट करके नूडल्स बनाएं। इसमें चिली फ्लेक्स और ऑरगैनो भी डाले। इट विट टेस्ट लाइक थाई करी विद जपैनीज नूडल्स। बटरी और स्पाइसी टेस्ट नूडल्स आपकी फेवरेट डिश बन जाएंगे।
Image Source-Getty

ऑलिव ऑयल में मशरूम और जिंजर मे सॉट कर ले। इसमे सूखे मसाले जैसे मिर्च इटैलिएन हर्ब्स भी मिलाए। इन सभी को उबलते हुए नूडल्स में मिला दे। इस नूडल्स का स्वाद लंबे समय तक आपकी जबाव पर रहेगा।
Image Source-Getty

अपने नूडल्स को अपनी पंसद से बनाये औऱ कुछ स्लाइस चीज की डाल दे। इसके साथ ही आप इसमे गार्लिक मेयो और तंदूरी मेयो सॉस भी मिला सकते है। इट विल लाइक चीजी वर्ल्ड नूडल्स। इसका स्वाद बढ़ाने के लिए आप इसमे प्याज के स्प्रिंग भी मिला सकते है।
Image Source-Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।