शरीर में पौष्टिक तत्‍वों की कमी के संकेत हैं ये 10 लक्षण, ऐसे करें पहचान

स्‍वस्‍थ और निरोग काया के लिए पौष्टिक तत्‍व बहुत जरूरी हैं, अगर शरीर को भरपूर मात्रा में पौष्टिक तत्‍व न मिले तो कई प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍यायें होने लगती हैं और शरीर खुद बता देता है।

Atul Modi
Written by:Atul ModiPublished at: Jul 26, 2018

पौष्टिक तत्‍व

पौष्टिक तत्‍व
1/10

शरीर को स्‍वस्‍थ और निरोग रखने के लिए पौष्टिक तत्‍व बहुत जरूरी है। अगर शरीर को भरपूर मात्रा में पौष्टिक तत्‍व न मिले तो कई प्रकार की स्‍वास्‍थ्‍य समस्‍यायें होने लगती हैं। इसकी कमी से त्‍वचा की समस्‍या, अपच, बालों का गिरना, कमजोरी, आंखों की रोशनी कम होना, भूलने की समस्‍या जैसी कई समस्‍यों होने लगती हैं। अगर इसकी कमी है तो शरीर खुद बता है। image source - getty images

कैल्सियम की कमी

कैल्सियम की कमी
2/10

कैल्सियम ऐसा पोषक तत्व है, जो शरीर के लिए बहुत जरूरी है। दूसरे पोषक तत्वों की तरह ही हमारे आहार में कैल्सियम की बड़ी भूमिका होती है। मजबूत हड्डी और दांत के लिए कैल्सियम आवश्यक होता है। इसकी कमी से संवेदनशीलता, हड्डियों की कमजोरी, मांसपेशियों में अकड़न की समस्‍या होने लगती है। उम्र बढ़ने के साथ यह और भी तकलीफदेह होती है। image source - getty images

आयरन की कमी

आयरन की कमी
3/10

आयरन भी हमारे शरीर के लिए बहुत जरूरी है, यह खून बढ़ाने का काम करता है। इसकी कमी से एनीमिया हो जाता है। इसके अलावा इसकी कमी के कारण नाखून व चेहरे पर पीलापन नजर आने लगता है। आंखों के चारों तरफ कालापन दिखने लगता है। हर समय अत्यधिक थकावट महसूस करना आदि। यह दिखाता है कि आपके अंदर आयरन की कमी है। image source - getty images

फोलिक एसिड

फोलिक एसिड
4/10

गर्भधारण करने से पहले भी महिलाओं को फोलिक एसिड की अतिरिक्‍त खुराक लेने की सलाह चिकित्‍सक देते हैं। अगर शरीर में इसकी कमी हो जाये तो इसके कारण बालों का गिरना, तनाव होना, नकारात्‍मक विचार आने जैसी समस्‍यायें होती हैं। image source - getty images

विटामिन ए की कमी

विटामिन ए की कमी
5/10

डब्‍ल्‍यूएचओ के अनुसार विटामिन ए की कमी के कारण बच्‍चों की आंखों की रोशनी कम हो रही है, बच्‍चे विटामिन ए की कमी के कारण अंधेपन का शिकार सबसे अधिक हो रहे हैं। गर्भावस्‍था में अगर मां के शरीर में विटामिन ए की कमी है तो इसका असर बच्‍चे की आंखों की रोशनी पर पड़ेगा। इसके अलावा विटामिन एक रोग-प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। image source - getty images

विटामिन बी

विटामिन बी
6/10

विटामिन बी को बी-कॉम्‍प्‍लेक्‍स भी कहा जाता है, इसमें विटामिन बी1, बी3, बी6, बी9 और बी12 होता है जो शरीर के लिए बहुत जरूरी है। बाल गिरने की मुख्य वजह है शरीर में फोलिक एसिड के साथ विटामिन बी12 की कमी। बी1 की कीम से बेरीबेरी, बी3 की कमी से डायरिया, डिमेंशिया और त्‍वचा की समस्‍यायें होती हैं। विटामिन बी9 की कमी से दिमाग कमजोर होने लगता है। image source - getty images

विटामिन डी

विटामिन डी
7/10

विटामिन डी काउंसिल के अनुसार दुनियाभर के लगभग 50 प्रतिशत लोगों में विटामिन डी की कमी देखी जा रही है। इसकी कमी से हड्डियों से संबंधित कई समस्‍यायें हो रहीं हैं उनसे सबसे सामान्‍य ऑस्टियोपोरोसिस है। image source - getty images

फाइबर की कमी

फाइबर की कमी
8/10

अगर आपका पाचन तंत्र कमजोर हो जाये तो आपके शरीर में फाइबर की कमी है। फाइबर की कमी से खाना आसानी से नहीं पच पाता, पेट से संबधित अन्‍य समस्‍यायें होने लगती हैं। उम्र बढ़ने के साथ यह समस्‍यायें और भी गंभीर हो जाती है, खासकर 50 साल के बाद फाइबर की कमी बहुत नुकसानदेह हो सकती है। image source - getty images

सोडियम की कमी

सोडियम की कमी
9/10

सोडियम हमारे शरीर में संवेदनाओं को बढ़ाने का काम करती है। अगर शरीर में सोडियम की कमी हो जाये तो इसके कारण सूंधने और स्‍वाद लेने की संवेदना कम हो जाती है। किसी भी प्रकार का स्‍वाद आसानी से व्‍यक्ति नहीं ले पाता है। image source - getty images

अन्‍य लक्षण

अन्‍य लक्षण
10/10

इन सामान्‍य समस्‍याओं के अलावा भी शरीर में पौष्टिक तत्‍वों की कमी के कई लक्षण दिखाई देते हैं। तनाव, थकान, कमजोरी, बालों का गिरना, अपच, अनिद्रा, दिल की समस्‍या, जोड़ों में दर्द, हड्डियों में कमजोरी आदि कई स्‍वास्‍थ्‍य संबंधित समस्‍यायें होती हैं। इनकी कमी दूर करने के लिए विभिन्‍न प्रकार के पौष्टिक तत्‍वों वाले आहार के साथ-साथ पूरक आहारों का भी सेवन करें। image source - getty images

Disclaimer