लौंग का तेल

लौंग एक बेहतरीन एंटीसेप्टिक है। एक अच्छा एंटीसेप्टिक होने के साथ ही इसमें एंटीबैक्टीरियल गुण भी होता है।लौंग के अर्क को लौंग के तेल के रूप में भी जाना जाता है। लौंग का तेल आपके चेहरे को बेदाग बनाकर उसे निखारता है। लेकिन लौंग का तेल सीधे नहीं लेना चाहिए। लौंग के तेल के साथ जैतून का तेल या फिर पानी मिला कर लेना चाहिए, क्योंकि लौंग से निकाले गए तेल में Cytotoxic गुण होते हैं जो आपकी कोशिकाओं को नुकसान पहुंचा सकते हैं। Image Source-Getty
कील मुंहासों पर लगाएं

अगर आप त्वचा संबंधी समस्याओं जैसे मुंहासों, ब्लैकहेड्स,और व्हाइट हेड्स से परशान हैं तो उपाय लौंग के तेल में छुपा हुआ है। ये मुंहासों को बढ़ाने वाले बैक्टीरिया को मारने का काम करता है जिससे मुंहासों की समस्या बढ़ने नहीं पाती है। रात को सोने से पहले प्रभावित जगह पर लौंग का तेल लगा लें। सुबह उठकर चेहरे को साफ कर लें।Image Source-Getty
चोट लगने पर

एंटीसेप्टिक गुणों के कारण यह चोट, घाव, खुजली और संक्रमण में भी काफी उपयोगी होता है।लौंग के तेल में पर्याप्त मात्रा में लवण मौजूद होते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा को पोषण मिलता है। इसका उपयोग कीटों के काटने या डंक मारने पर भी किया जाता है लेकिन संवेदनशाल त्वचा पर इसे नहीं लगाना चाहिए।Image Source-Getty
कंडीशनर का काम

अगर आपके बाल जल्दी-जल्दी उलझ जाते हैं तो लौंग से बना कंडीशनर बहुत असरकारक है। ये एक प्राकृतिक कंडीशनर माना जाता है। इसके इस्तेमाल से बालों से जुड़ी कई समस्याएं दूर हो जाती हैं। बालों का रुखापन और दोमुंहें बालों की समस्या को दूर करने के लिए इसका प्रयोग करना फायदेमंद होता है।Image Source-Getty
बालों की मजबूती

लंबे, घने बालों को पाने के लिए अपने बालों में लौंग का तेल लगाएं। इसके लिए लौंग के तेल को नारियल के तेल में मिलाकर अपने सर की मालिश करें। इस तेल को बालों में दो घंटों के लिए रहने दें तथा बाद में अपने बालों को शैंपू से धोएं। इस तरह इस प्रक्रिया को सप्ताह में एक बार दोहराएं।Image Source-Getty