त्वचा की ड्राईनेस को 5 मिनट में दूर करे एलोवेरा और दही फेस पैक

सर्दियों में आपकी त्वचा बहुत रुखी हो जाती है तो एलोवेरा और दही फेसपैक का इस्तेमाल करें। या फिर एलोवेरा-नींबू फेसपैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इन फेसपैक को इस तरह बनायें।

Gayatree Verma
Written by:Gayatree Verma Published at: Jan 23, 2017

एलोवेरा जेल और दही फेस पैक (ड्राई स्किन)

एलोवेरा जेल और दही फेस पैक (ड्राई स्किन)
1/5

अगर आपकी स्कीन बहुत अधिक ड्राई है तो एलोवेरा जेल और दही फेसपैक का इस्तेमाल करें। ये स्कीन की ड्राईनेस को पूरी तरह से मॉश्चराइज कर देगी। दही में प्रोटीन और लैक्टिक एसिड होता है जो चेहरे की गंदगी को साफ कर देता है। इस फेसपैक को बनाने के लिए एक-एक चम्मच दही और एलोवेरा लें।  अब दोनों को अच्छी तरह से मिला लें। अभ इस पैक को चेहरे पर लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। 20 मिनट बाद चेहरे को साफ पानी से धोएं। इससे चेहरे में ग्लो भी आएगा और रंग भी साफ होगा। नोट- चेहरा धोने के लिए कभी भी गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल ना करें।

एलोवेरा जेल और नींबू का रस फेस पैक (ऑयली स्किन)

एलोवेरा जेल और नींबू का रस फेस पैक (ऑयली स्किन)
2/5

अगर आपकी त्वचा ऑयली है तो दही का इस्तेमाल भूल कर भी ना करें। ऑयली त्वचा के लिए एलोवेरा जेल और नींबू के रस से बने फेसपैक का इस्तेमाल करना चाहिए। इस फेस पैक को बनाने के लिए 1 चम्‍मच एलोवेरा जेल और आधा चम्‍मच नींबू का रस लें। अब इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिला कर चेहरे पर लगायें। अब हल्के हाथों से 2-3 मिनट तक चेहरे की मसाज करें। फिर इस पैक को 20 मिनट तक के लिए चेहरे पर लगा रहने दें। अब चेहरे को धो कर हल्का-सा माइश्चराइजर लगा लें। नोट- चेहरा धोने के लिए कभी भी गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल ना करें।

एलोवेरा और बेसन फेस पैक (नॉर्मल स्किन)

एलोवेरा और बेसन फेस पैक (नॉर्मल स्किन)
3/5

अगर आपकी स्कीन ना अधिक ड्राई है और ना अधिक ऑयली, तो एलोवेरा और बेसन फेस पैक का इस्तेमाल करें। बेसन हर किसी के किचन में मिल जाएगा और ये चेहरे की पूरी गंदगी साफ कर चेहरे पर चमक लाता है। इस फेस पैक को बनाने के लिए एक कटोरी में 2 चम्‍मच बेसन लें और उसमें एक चम्मच ऐलोवेरा जेल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट के लिए सूखने दें। पैक के सूखने के बाद एलोवेला जेल की दो-तीन बूंदें हाथ में लेकर चेहरे को रगड़ें। जिससे पैक हल्का गीला हो जाएगा। अब गुनगुने पानी से मुंह धो लें। मुंह धोने के बाद चेहरे पर थोड़ा सा एलोवेरा जेल लगा लें। इससे चेहरा पूरे दिन मॉश्चराइज रहेगा।

एलोवेरा जेल और शुगर स्क्रब फेस पैक (नॉमल स्किन)

एलोवेरा जेल और शुगर स्क्रब फेस पैक (नॉमल स्किन)
4/5

आप किसी पार्टी में जाने के लिए तैयार हो रही हैं और आपके पास पार्लर जाने का समय नहीं है तो एलोवेरा जेल और शुगर स्क्रब फेस पैक का उपयोग करें। इसस चेहरे पर झटपट ग्लो आता है। इसे फेशियल का विकल्प भी माना जाता है। इस पैक को बनाने के लिए 2 चम्मच एलोवेरा जेल और 1 चम्मच पिसी हुई चीनी को अच्छी तरह से एक कटोरी में मिलाएं। अब इस पैक को चेहरे पर लगाकर 2-3 मिनट के लिए चेहरे की मसाज करें। फिर पैक को 20 मिनट के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। अब साफ और ठंडे पानी से चेहरा धो लें। नोट- चेहरा धोने के लिए कभी भी गर्म या गुनगुने पानी का इस्तेमाल ना करें।

एलोवेरा जेल और नारियल फेस पैक (ड्राई स्किन)

एलोवेरा जेल और नारियल फेस पैक (ड्राई स्किन)
5/5

अगर सुबह ऑफिस या कॉलेज जाने की जल्दी में आप ऊपर दिए गए सभी फेस पैक का इस्तेमाल करने में असमर्थ हैं तो एलोवेरा जेल और नारियल फेस पैक का इस्तेमाल करें। इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल व एक चम्मच नारियल तेल लें और उसे अच्छी तरह मिलाएं। शाम को चेहरा अच्छी तरह से धोकर इस पैक को लगा लें। रातभर इस पैक को लगे रहने दें। सुबह उठकर बिना साबुन का इस्तेमाल किए केवल पानी से चेहरा धो लें। आप ऑफिस जाने के लिए तैयार हैं।

Disclaimer