नाखूनों को हेल्थी रखने के ये हैं आसान टिप्स!

हेल्दी और सुंदर नाखून हाथों को औऱ अधिक सुंदर बना देते हैं। लेकिन हर किसी के नाखून सुंदर हों जरूरी नहीं। अगर आप भी नाखूनों को सुंदर बनाना चाहते हैं तो ये तरीकें अपनाएं।

Gayatree Verma
Written by:Gayatree Verma Published at: Feb 05, 2016

कैसे पायें सुंदर नाखून

कैसे पायें सुंदर नाखून
1/5

सुंदर और चमकदार नाखून दूर से ही नजर आते हैं। इसलिए कई बार लड़कियां नाखून सुंदर नहीं होने पर फेक नेल्स भी लगाती हैं। लेकिन फेक नेल्स भीड़ में गिर सकते हैं औऱ लोगों को पता भी लग जाता है कि आपने फेक नेल्स लगाएं हैं। ऐसे में नाखूनों को सुदंर दिखाने की चाहत है तो ये तरीके अपनाएं। इन तरीकों से नाखूनों को सुंदर भी दिखाएं और हेल्दी भी रखें। Image Source : Getty

ऑलिव ऑयल

ऑलिव ऑयल
2/5

नाखूनों को सुंदर और हेल्दी रखने के लिए ऑलिव ऑयल काफी हेल्दी और घरेलू उपचार माना जाता है। ऑलिव ऑयल नाखूनों को मॉइस्चराइज करता है। जिससे ये मुलायम रहते हैं और टूटते नहीं है। इसके लिए हल्के गर्म ऑलिव ऑयल से नाखुनों की मसाज करें। साथ ही नाखुनों की ऊपरी हिस्से को कुछ देर के लिए गुनगुने तेल में डुबा कर रखें। 15 मिनट बाद हाथ धो लें। रोजाना दो से तीन बार ऐसा करें। Image Source : Getty

ग्रीन टी

ग्रीन टी
3/5

ग्रीन टी भी नाखूनों को हेल्दी बनाएं रखने में मदद करते हैं। ग्रीन टी में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट नाखूनों को भंगुर होने से बचाते हैं औऱ उन्हें मजबूत बनाते हैं। साथ ही नाखूनों की पीलेपन की समस्या से भी छुटकारा दिलाते हैं। एक कप ग्रीन टी लें और उसे ठंड होने दें। गुनगुने ग्रीन टी में 10-15 मिनट के लिए नाखूनों को डुबा कर रखें। हफ्ते में ऐसा दो बार करें। Image Source : Getty

टी ट्री ऑयल

टी ट्री ऑयल
4/5

टी ट्री ऑयल नाखूनों को हेल्दी और मजबूत बनाने के लिए काफी उपयोगी है। इसका एंटीसेप्टिक गुण नाखुनों को फंगस से बचाता है। साथ ही नाखून के रंग को नीरस होने नहीं देता। एक कटोरी गर्म पानी में टी ट्री ऑयल की कुछ बूंदें डालें। 3 मिनट के लिए इस पानी में अपने नाखुनों को डाल कर रखें। एक हफ्ते में ऐसा 3 बार करें। Image Source : Getty

विटामिन ई ऑयल

विटामिन ई ऑयल
5/5

नाखूनों को मॉइश्चराइज करने के लिए विटामिन ई ऑयल का इस्तेमाल करें। ये ऑयल नाखूनों को हाइड्रेट रखता है और हेल्दी बनाता है। इस तेल से नाखूनों और हाथों की मसाज करें। ऐसा रोज रात को सोने से पहले करें। ज्यादा फायदों के लिए चिकित्सक से सलाह लेकर विटामिन ई की कैप्‍सूल इस तेल में डालकर रख दें। फिर इस तेल से हाथों और नाखूनों की मसाज करें। Image Source : Getty

Disclaimer