चेहरे पर मस्से हैं तो उसे इस तरह से छिपायें
मस्से आपकी खूबसूरती में दाग की तरह होते हैं, इसे छुपाना बहुत मुश्किल काम नहीं है, मेकअप से आप आसानी से मस्से को छुपा सकती हैं, इस स्लाइडशो में हम आपको मस्से छुपाने के तरीके बता रहे हैं।

चेहरे पर अगर एक छोटा सा दाग हो तो वह धब्बा बन जाता है और इससे खूबसूरती कम हो जाती है। मस्सा भी एक तरह के धब्बे की तरह है, जिसे हटाया नहीं जा सकता है लेकिन इसे कुछ आसान तरीकों से छुपाया जा सकता है। कुछ मस्से कैंसरस भी होते हैं, इसलिए मस्सों की जांच करवाना जरूरी है। कॉस्मेाटिक सर्जरी से मस्से हटवाये जा सकते हैं, लेकिन अगर आप सर्जरी नहीं कराना चाहती हैं तो हमारे द्वारा बताये गये इन आसान नुस्खों से आप आसानी से अपने मस्सों को छुपा सकती हैं। तो अगली बार किसी पार्टी में जायें तो मस्सों के कारण असहज न हों। बल्कि मेकअप को इस तरह से लगायें।

सर्जरी से मस्से हमेशा के लिए हट जाते हैं, लेकिन मेकअप के जरिये आप इनको आसानी से छुपा सकती हैं। मेकअप लगाने से पहले जरूरी है कि आप अपना चेहरा अच्छी तरह साफ से कर लीजिए। हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं, उसके बाद रूई की मदद से चेहरे और गले पर टोनर लगाएं। इसके बाद आप जो भी मेकअप करेंगे उसमें मस्सा बिलकुल भी नजर नहीं आएगा।

मस्से को मेकअप से छिपाने में सबसे जरूरी हिस्सा है मेकअप करने का तरीका। इसलिए मेकअप के दौरान ऐसा फाउंडेशन लगाएं जो ऑयल फ्री हो। फांउडेशन चुनते वक्त अपनी त्वचा के रंग से हल्के फांउडेशन का ही चुनाव करें। इसके इस्तेमाल से मस्से पर एक परत फैल जाएगी, जिससे वो नजर नहीं आएगा।

मस्से को छुपाने के लिए कंसीलर का भी प्रयोग करें। मेकअप के दौरान कंसीलर लगाने से चेहरे के कई डार्क स्पॉट भी नजर आना बंद हो जाएंगे। आप चाहें तो फांउडेशन और कंसीलर को मिलकार एक साथ लगा सकते हैं। इससे मस्सा दिखाई नहीं देगा।

कॉम्पैक्ट पाउडर के इस्तेमाल से भी मस्से को छुपाया जा सकता है। कॉम्पैक्ट पाउडर के लेयर से मस्सा छुप जाता है और वह दिखाई नहीं देता है। तो अगली बार अगर आप कहीं जाने के लिए तैयार हो रही हैं और नहीं चाहतीं कि आपका मस्सा नजर आए तो मेकअप के दौरान इन बातों का विशेष ख्याल रखें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।