मेकअप ब्रश के इस्तेमाल से ऐसे दिखें और खूबसूरत!
मेकअप चाहे आंखों हो या गालों का या फिर होंठों का, हर जगह के मेकअप के लिए अलग-अलग तरह के ब्रश का इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

लड़कियां अपने लुक को लेकर काफी परेशान रहती है, वह अपनी ड्रेस से लेकर मेकअप तक सब कुछ परफेक्ट चाहती है और मेकअप में हर पल कुछ नया करने की जद्दोजहद में लगी रहती है। जिससे वह सबसे अलग दिखें। इसलिए मेकअप चाहे आंखों हो या गालों का या फिर होंठों का, हर मेकअप के लिए अलग-अलग ब्रश का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। और अगर आप भी अपने मेकअप को सबकी निगाहों में बसाना चाहती हैं तो मेकअप के दौरान ब्रश की सही जानकारी होनी चाहिए ताकी आपका मेकअप परफेक्ट मेकअप नजर आए।

मेकअप करते समय त्वचा पर फाउंडेशन या बेस बनाने के लिए इस ब्रश का उपयोग किया जाता है। फाउंडेशन ब्रश की मदद से फाउंडेशन का इस्तेमाल करने से चेहरा नेचुरल लुक देता है। इस ब्रश का सेबल काफी घना और स्टेबल होता है जिससे बेस स्मूथ बनता है।
Image Source : cloudfront.net

कंसीलर यानी आपकी त्वचा का दोस्त! आप इस दोस्त के साथ मिल कर अपनी त्वचा के दाग-धब्बों को छुपा सकती हैं। हालांकि उंगालियों से आप कंसीलर का इस्तेमाल कर सकती हैं लेकिन कंसीलर ब्रश का इस्तेमाल आपके टाइम को बचाता है, खूबसूरती से ब्लेंड होता है और त्वचा ड्राई नहीं होती।

ब्लशर लगाने के लिए इस्तेमाल होने वाले इस ब्रश का आकार बड़ा होता है, इससे ब्लशर को ब्लैंड करने में आसानी होती है। इसका सेबल काफी डेन्स और राउन्ड होता है। इस ब्रश का डिजाइन कुछ ऐसा होता है कि आपको परफेक्ट ब्लेंडिंग लुक देता है।

आंखों में आईशैडो लगाने के लिए यह ब्रश काफी अच्छा होता है। आंखों के मेकअप के लिए इस ब्रश का इस्तेमाल से आंखें बेहद खूबसूरत लगती है। इस ब्रश का सेबल फ्रलैट और ऊपर से ओवल होता है जिससे आंखों पर आईशैडो अच्छे से ब्लैंड हो जाता है। इसके लिए आप सही मात्रा में आईशैडो का इस्तेमाल करें और इसे अपनी आंखों में लगाएं।

अगर आप परफेक्ट पाउट बनाना चाहते हैं तो सिर्फ लिपस्टिक लगाकर यह संभव नहीं हो सकता है। लिपस्टिक लगाने के लिए लिप ब्रश का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। इससे लिपस्टिक होठों पर सही तरह से लगती है बाहर की ओर फैलती नहीं है। इस ब्रश का सेबल फ्लैट और आगे की ओर नुकीला होता है।

लोगों का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए हर लड़की आंखों को आकर्षक और मोहक बनाना चाहती हैं। आई लाइनर ब्रश की मदद से आप ऐसा कर सकती है। इस ब्रश का इस्तेमाल आंखों का मेकअप करते समय आउट लाइन खींचने के लिए किया जाता है। इस ब्रश का हैण्डल लम्बा होता है जबकि सेबल राउन्ड और काफी पतला होता है जिससे आउट लाइन आसानी से खींच जाती है।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।