एक्सपार्यड मेकअप प्रोडक्ट्स

महिलाओं के मेकअप बॉक्स में पायें जाने वाले सभी उत्पादों का प्रयोग कई बार पूरी तरह से नहीं हो पाता है। इससे पहले ही उनकी एक्सपायरी डेट आ जाती है। इससे ना सिर्फ पैसे की बर्बादी होती है बल्कि दोबारा लेने से पहले हम सोचने लगते हैं कि इन उत्‍पादों का क्‍या होगा। लेकिन कितना अच्छा हो अगर ये एक्सपार्यड समान आपके घर के काम आ सकें। एक्सपायर्ड मेकअप प्रोडक्ट को फेंकने से पहले दोबारा इस्‍तेमाल के बारे में भी सोचें। ये बड़े काम के हैं।Image Source-Getty
बच्चों के लिए रंग

अगर आपके घर में छोटे बच्चे है और उन्हे कलरिंग का शौक है तो आप आराम से अपने मेकअप बॉक्स से एक्सपायर हो चुके आईशैडो पेलेट्स, ग्लिटर्स को बतौर वाटर कलर इस्तेमाल कर सकती है। नेल पेंट और लिक्विड लिप कलर के जरिए आप अपने आर्ट एंड क्राफ्ट के प्रोजेक्ट में प्रयोग ल ला सकती है। Image Source-Getty
परफ्यूम को बनाये रूम फ्रेशनर

आपके पंसदीदा परफ्यूम की डेट एक्सपायर हो गई हो तो परेशान ना हो। घर में इसका प्रयोग रूम फ्रेशनर की तरह कर सकती है। अपनी कार या घर के कोने-कोने को महकाने के लिए कॉटन में थोड़ा-सा परफ्यूम डालें। इससे अपने लैंप, टेबल और पंखे को साफ कर दें। जब भी आप अपना पंखा ऑन करेंगी, तो पूरा कमरा महक उठेगा। रूम फ्रेशनर के तौर पर आप बाथरूम में भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं। परफ्यूम की खाली बोतल को शूज रैक या कपड़े की अलमारी में भी रख सकती हैं। Image Source-Getty
मस्कारा ब्रश से बने पेंटर

आपने बहुत से ब्रशेज से पेंट करके देखा होगा, लेकिन एक बार अपने सूखे हुए मस्कारा ब्रश से पेंट करके देखिए। यकीनन यह आपके लिए एक अनोखा अनुभव होगा। पेंटिंग बनाने के लिए अपने मस्कारा को वाटर कलर की बोतल में डुबोकर हाथों की मदद से अपनी ड्राइंग पर छिड़कें। फिर देखिए पेंटिंग की खूबसूरती।Image Source-Getty
टोनर को बनाए क्लीनर

चेहरे को साफ करने वाले टोनर में एल्कोहल होता है। अगर टोनर की डेट एक्सपायर हो गई है, तो इससे घर की साफ-सफाई कर सकती हैं।उससे मिरर, टेबल, टाइल्स आदि को आसानी से चमकाया जा सकता है। इसके अतिरिक्त टोनर के जरिए लेदर की चीजें मसलन, हैंडबैग्स और जूते भी साफ किए जा सकते हैं। Image Source-Getty