बॉडी लोशन के हैं कई उपयोग

जिस तरह हमारे शरीर को पौषण की ज़रूरत होती है, ठीक उसी तरह त्वचा को भी पोषण की जरूरत होती है। और त्वचा को ये पोषण मिलता है, बेहतर खान-पान और अच्छे मॉइस्चराइज़र के नियमित प्रयोग से। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आपका ये मॉइस्चराइज़र और भी बड़े सारे काम का होता है? जीहां, आप अपने बॉडी लोशन को कई और तरीकों से भी उपयोग कर सकती हैं। चलिये जानें - Images source : © Getty Images
घर पर बनाया हुआ ब्रोंजर

अगर आप बाहर के प्रोडक्ट्स पर यकीन नहीं करती हैं तो घर पर ब्रोंजिंग लोशन बना सकती हैं। इसे बनाना भी बेहद आसान होता है। इसे बनाने के लिये आप अपने मॉइस्चराइज़िंग लोशन के साथ दालचीनी, कोको पाउडर और कोर्नस्टार्च स्किन के टोन जैसा रंग होने तक मिलाएं। अब तैयार मिक्स को हाथ पर स्वाइप कर के जांच लें कि वो रंग सही है या नहीं। अगर रंग हल्का करना हो चो इसमें कोर्नस्टार्च मिलाएं, वहीं इसे डार्क करने के लिए कोको पाउडर मिलाएं। Images source : © Getty Images
छोटे-मोटे बालों को सैट करने के लिये

आपने देखा होगा कि कभी-कभी ठीक से बाल सेट कर लेने के बाद भी छोटे-छोटे बाल यहां-वहां से निकल कर हेयर स्टाइल और लुक गोनों खराब कर देते हैं। और अगर हेयरस्प्रे के इस्तेमाल करो तो बाल सख्त हो जाते हैं। तो ऐसे में आपका बॉडी लोशन बड़ा काम आ सकता है। बस मटर के दाने जितना लोशन अपनी हथेली पर लें और इसे बालों पर फिरा कर उन्हें स्मूथ कर लें। इसके बाद आप इन्हें जहां सैट करेंगी, ये वहीं टिके रहेंगे। Images source : © Getty Images
स्क्रबिंग के साथ करें इस्तेमाल

मॉइस्चराइज़र को स्क्रब के लिए इस्तेमाल करें, इससे एक्सफोलिएट (exfoliate) करने पर यह त्वचा को रूखा होने से बचाता है। अगर आप सेल्युलाईट से छुटकारा पाना चाहती हैं, तो अपने मॉइस्चराइज़र के साथ कॉफी पाउडर को मिक्स करें और इसे अपनी पूरे शरीर पर लगाएं (चेहरे के लिए इसे इस्तेमाल न करें)। इसके अलावा इस स्क्रब में शहद और शक्कर मिला देने से एक्सफोलिएट बेहतर ढ़ंग से हो पाता है। Images source : © Getty Images
फंसी अंगूठी बिना दर्द के निकालें और शेविंग क्रीम का काम करे

अकसर उंगली में अंगूठी फंस जाती है और बेहद परेशानी के बाद भी नहीं निकलती। ऐसे में अपनी उंगली और अंगूठी के बीच में मॉइस्चराइज़र को अच्छे से लगाएं। कुछ मिनट इंतज़ार करें और अंगूठी को खींचते हुए थोड़ा सा ज़ोर लगाएं, अंगूठी बाहर आ जाएगी। इसके अलावा अगर आपकी शेविंग क्रीम खत्म हो गई तो भी आप शेविंग क्रीम की जगह लोशन का इस्तेमाल कर सकती/सकते हैं। Images source : © Getty Images