सावधान: आपके यूरिन में बनता है झाग, तो हो सकती है ये बीमारियां
अक्सर यूरिन के कलर और उसकी दुर्गंध के आधार पर डॉक्टर हमारे स्वास्थ्य का आकलन करते हैं। अगर यूरीन में अनियमितता, झाग बन रहे हैं या किसी तरह की कोई प्रॉब्लम है तो इसका मतलब को कोई न कोई शारीरिक समस्या है। अगर आपकी यूरिन में भी झाग बन रहे हैं तो

जब आप तनाव में होते हैं तो यूरिन में झाग बनते हैं। इसकी वजह है एलब्यूमिन, एक तरह का प्रोटीन जो कि यूरिन में पाया जाता है। दरअलस, ज्यादा तनाव लेने से किडनी से यह प्रोटीन लीक आउट होता है।

अक्सर गर्भावस्था के दौरान शरीर में कई बदलाव देखने को मिलते हैं। जैसे यूरिन में झाग बनना। ऐसा इसलिए होता है क्योंकि गर्भावस्था के दौरान किडनी को ज्यादा काम करना पड़ता है। जिसकी वजह से प्रोटीन लीक होता है और इसी वजह से यूरिन में झाग बनते हैं।

अगर यूरिन में प्रोटीन की मात्रा ज्यादा होती है तो इस सिचुएशन को प्रोटिनयूरिया या कहा जाता है। यह सिचुएशन इसलिए आती है, क्योंकि किडनी बेहतर तरीके से प्रोटीन फिल्टर नहीं कर पाती, ऐसी हालात में बेहतर है कि सही समय पर डॉक्टर्स से कन्सल्ट किया जाए।

यूरिन में झाग बनने का इशारा कई बार ह्रदय की ओर भी होता है। यूरिन में प्रोटीन की ज्यादा मात्रा होने के कारण स्ट्रोक के चांस भी ज्यादा बनते है।

कभी कभार, हमारी यूरिनरी में बैक्टरीया इंफेक्शन हो जाता है, जिस वजह से भी यूरिन में झाग बनने लगते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।