सोशल मीडिया फ्लर्टिंग बनाम वास्तविक जीवन

दौर बदल चुका है, हमारा स्मार्ट फोन नया शरीर है और डेटा पैक उसकी आत्मा। फेसबुक और बाकी सोशल साइट्स रक्त धारा की तरह हैं। पूरी दुनिया जैसे स्मार्ट फोन के अंदर समा गई है। हम आज आमने-सामने बात करने से ज्यादा चैट करते हैं। सोशल साइट्स पर नए दोस्त बनते हैं। सोशल मीडिया फ्लर्टिंग के तरीके और वास्तविक तौर पर बात करने में आज भी फर्क है। लेकिन सोशल मीडिया पर फ्लर्टिंग के कुछ तरीके वास्तविक जीवन में कारगर नहीं होते हैं। चलिये जानें क्या हैं ये फ्लर्टिंग के तरीके -
भावनाओं को व्यक्त करने का तरीका

सोशल साइट्स पर अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिये आपके द्वारा लिखी गई लाइन्स का ही महत्व होता है। वहां अपनी बात को लिखकर आप कोई स्टीकर भी भेज सकते हैं जो आपकी बात को प्रभावी बनाता है। व हां आपके हाव-भाव और बॉडी लेंग्वेज नहीं दिखते, लेकिन आमने-सामने बात करने पर साफ नज़र आ जाता है कि आप अपनी बात को लेकर कितने सीरियस हैं। Images source : © Getty Images
मज़ाक की समझ

सोशल साइट पर चैट करते हुए किसी बस एक "lol" (laughing out loud) लिख देना ही काफी होता है, लेकिन वास्तविक जीवन में मज़ाक की समझ और उस पर आपकी प्रतिक्रिया साफ दिखाई दे जाते हैं। Images source : © Getty Images
किसी भी वक्त बात

सोशल साइट पर आप किसी को सुबह के 4 बजे भी मैसेज कर अच्छी-अच्छी बातें भेज सकते हैं, लेकिन वास्तविकता में यदि आप इस समय उसके घर जा धमकें तो शायद रेस्पोंस आपकी उम्मीदों से बेहद खराब ही मिले। Images source : © Getty Images
किसी को दोस्ती के लिये कहना

फेसबुक या अन्य सोशल साइट्स पर दोस्ती का न्यौता देना बस एक क्लिक दूर होता है और शायद ऐसा करने में भी कोई खास झिझक नहीं होती, लेकिन वास्तिक जीवन में आप किसी को सीधे जाकर उतने आराम से दोस्ती के लिये नहीं बोल सकते। Images source : © Getty Images
प्यार का इज़हार

चैट पर प्यार की इड़हार और तारीफों भरे स्टीकर भेजना शायद सामने खड़े होकर ऐसा करने से कहीं आसान होता है। सोशल साइट्स पर प्यार का इज़हार थोड़ा जल्दी भी किया जा सकता है लेकिन आमने-सामने शायद ये उतना जल्दी संभव नहीं है। Images source : © Getty Images