अलग अंदाज में टीचर को कहें थैंक्स

टीचर और स्टूडेंट का रिश्ता बेहद कमाल का होता है। इस रिश्ते में कई खट्टे-मिठे पल आते हैं, लेकिन आपका टीचर ही होता है जो आपके बेहतर व्यक्तित्व और भविष्य की नीव रखने में अहम भूमिका निभाता है। लेकिन क्या आपने अपने टीचर को इसके लिये कभी थैंक्स कहा है! चलिये आज ङम आपको अपने टीचर को थैंक्‍स कहने के कुछ बेहतर तरीके बताता हैं, ताकि आप अपने टीचर को थैंक्‍स कह उसे बता सकें कि आप उनसे बेहद प्यार करते हैं और उनके आभारी हैं। Images source : © Getty Images
कार्ड पर लिख कर करें थैंक्स

क्या आपको याद है, पिछली बार कब किसी ने धन्यवाद कहने के लिए आपको नोट लिखकर भेजा था? ई-मेल के ज़माने में लिखकर धन्यवाद कहना तो जैसे पुरानी बात हो गयी है। लेकिन लिखकर “धन्यवाद” कहना दूसरों को यह बताने का खास तरीका है कि उन्होंने आपके लिए जो किया है, उसकी आप वाकई बेहद कदर करते हैं। तो टाइप करने के बजाय खुद अपने हाथ से लिखिए, इससे अपनेपन का एहसास मिलता है।Images source : © Getty Images
टीचर की कैबिनेट को सजाएं

स्कूल में हर टीचर को उसके निजी इस्तेमाल के लिए अलग से कैबिनेट दी मिली होती है। तो अगर टीचर की कैबिनेट थोड़ी पुरानी हो गई है तो आप कोई सुंदर-सा वॉलपेपर बनाएं और उसे टीचर की अलमारी पर चिपकाएं। आप चाहें तो ऐसा करने के बाद कुछ ताज़े, खूबसूरत फूल भी वहां छोड़ सकते हैं। Images source : © Getty Images
उनके नियमों और कायदों को समझें और पालन करें

हर शिक्षक के कुछ नियम और कायदे होते है और वह चाहते है कि उनके छात्र उन्‍हे ही फॉलो करें। अगर आप वाकई अपने टीचर को आभार व्यक्त करना चाहते हैं चो उन तरीकों को अपनाएं, उनके नजरिए और नियमों को समझें और उनका पालन करें। इससे वे बहुत खुश हो जाएंगे।Images source : © Getty Images
कोई प्यारा सा गिफ्ट

अपनी टीचर की फोटो छपा एक प्यारा सा कॉफी मग बनवाएं और उसे अपने टीचर को गिफ्ट करें। इसके अलावा आप कोई प्यारा सा इनडोर पौधा या बुके भी अपने टीचर को थैंक्स नोट के साथ गिफ्ट कर सकते हैं। Images source : © Getty Images