दाढ़ी को हेल्दी रखना

दुनिया चाहे कुछ भी कहे, लेकिन लड़के दाढ़ी में ज्यादा अच्छे और सेक्सी दिखते हैं। इसलिए सोलह की उम्र आने से ही पहले लड़के दाढ़ी बढ़ाने के लिए शेविंग करने लगते हैं जिससे की दाढ़ी के बाल जल्दी आने लगे। लेकिन मेनली लुक पाने के लिए दाढ़ी बढ़ाना ही काफी नहीं। बल्कि उसे हेल्दी और मेंटेन बनाए रखना भी जरूरी है जिसका तरीका अधिकतर लड़कों को नहीं मालुम होता। तो आइए इस स्लाइडशो में जानें दाढ़ी को हेल्दी रखने का तरीका। Image source @ Getty
दाढ़ी को साफ रखें

हमेशा सुबह-शाम चेहेर की तरह दाढ़ी को भी अच्छी तरह से अच्छे क्वालिटी के फेशवॉश से दाढ़ी को साफ करें। अगर दाढ़ी के बाल लंबे हैं तो दाढ़ी साफ करने के लिए हेयर शेम्पू का इस्तेमाल करें। दाढ़ी को धोने के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं जिससे दाढ़ी के बाल मुलायम बने रहें। ऐसा करने से दाढ़ी साफ और हेल्दी बने रहेगी। Image source @ Getty
बीयर्ड ऑयल का इस्तेमाल करें

दाढ़ी को साफ करने के अलावा उसके बालों को मॉशचराइज करना भी काफी जरूरी है। जैसे सिर के बालों को तेल और चेहरे को क्रीम के द्वारा मॉशचराइज और हाइड्रेट बनाकर रखा जाता है वैसे ही दाढ़ी के बालों को भी मॉशचराइज करना जरूरी है। इसके लिए बीयर्ड ऑयल व बीयर्ड जेल का इस्तेमाल करें। इससे दाढ़ी के बालों में चमक आएगी और वो हेल्दी भी दिखेंगे। Image source @ Getty
ट्रिम करें

अगर आप आने वाली नवंबर या ठंड की पार्टी को मेनली लुक में अटेंड करने के लिए दाढ़ी के बाल बढ़ा रहे हैं और अगले कुछ महीनों तक शेव नहीं करने वाले हैं तो दाढ़ी को हर हफ्ते ट्रिम करें। दाढ़ी को हेल्दी तौर पर बढ़ाने के लिए रेग्युलर तौर पर ट्रिम जरूर करें। इस से दाढ़ी सही शेप में भी बढ़ेगी और हमेशा नए बाल आने से वो अच्छी भी दिखेगी। Image source @ mensxp
खानपान में बदलाव करें

अंत में सबसे जरूर है अपने खानपान में बदलाव करना। स्वस्थ खानपान का असर त्वचा और बालों पर जरूर होता है और दाढ़ी के बाल सिर के बालों से अलग नहीं। इसलिए अच्छी त्वचा और अच्छे बाल पाने के लिए खानपान अच्छा रखें खासकर मानसून में। मानसून में तली हुई चीजों से दूरी बरतें और अधिक से अधिक हरी सब्जियां खाएं। Image source @ Getty