गरबा के लिए ऐसे करें तैयारी

नवरात्रि के नौ दिनों में गरबा खेलने का जुनून हर किसी पर सिर चढ़ कर बोलता है। महिलाएं और लड़कियां खासतौर पर गरबा खेलने के लिए उत्साहित हो जाती है। गरबा को लेकर महिलाओं मे उत्साह का सबसे बड़ा कारण होता है, नए लुक में तैयार होना। तो इस गरबा आप एक नए लुक में तैयार हो जाइए। और हां इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत भी नहीं करनी पड़ेगी। Image Source-Getty
मेकअप से पहले लगाएं बर्फ

मेकअप का बेस लगाने से 5 मिनट पहले चेहरे पर बर्फ रगड़ लें। अगर आप बर्फ लगाना भूल जाएँ,तो फाउंडेशन लगाने के बाद चेहरे पर बर्फ का पानी स्‍प्रे कर लें। इसे टिश्‍यू पेपर से हल्‍के-से सुखा लें। यह टिप भी उतनी ही कारगर रहेगी। मेकअप बेस लगाने से पहले चेहरे पर ऑइल कंट्रोल लोशन लगाना ना भूलें। इससे आप पसीना आने के बावजूद काली नहीं दिखेंगीं। Image Source-Getty
आखों और लिप्स पर ज्यादा दें ध्यान

आई शेडो के उपयोग के समय एक ही फेमिली के लाइट व डार्क कलर के शेड का उपयोग कर सकते हैं। गोरी त्वचा पर पिंक, ग्रीन, पिच, ब्लू जैसे शेड्स अच्छे लगेंगे वहीं साँवली त्वचा पर ब्राउन, गोल्ड, मेहरुन जैसे शेड्स फबेंगे।ग्लैमरस, स्मोकी या लाउड लुक देने के लिए आई शेडो में ब्लैक या डार्केस्ट ब्राउन कलर से काउंटरिंग की जा सकती है। न्यू, पिंक ऑरेंज या बेज कलर की लिपस्टिक गर्मी में गरबा खेलने जा रहीं लेडीज को परफेक्ट लुक देते हैं। Image Source-Getty
चुनें परफेक्ट ड्रेस

नवरात्र के अवसरों पर डांडिया के दौरान पूरी कोशिश होनी चाहिए कि आपकी ड्रेस जितनी स्टाइलिश हो उतनी ही आरामदायक भी हो जिससे आप बेहिचक डांस कर सकें। ऐसे में लहंगा-चोली से बेहतरीन ऑप्शन भला क्या होगा। यह मौके के हिसाब से पारंप‌रिक भी है और आरामदायक भी। सबसे बड़ी बात की हेवी वर्क के बावजूद भी इसे कैरी करने में आपको कोई दिक्कत नहीं होगी। Image Source-Getty
हेयरस्टाइल हो खास

आमतौर पर लड़कियां आजकल खुले बाल ज्यादा पसंद करती हैं पर आप अलग लुक के लिए अपनी हेयरस्टाइल के साथ थोड़े बदलाव जरूर करें। बालों के आगे भाग की कई चोटियां गुथ लें और पूछे से प्लेन चोटी या जूड़ा बनाएं या फिर आगे के बालों को कर्ल कराकर निकाल लें और पीछे चोटी रखें। चाहें तो चेटियों में मोती या स्वरोस्की वाले पिन क्लच करें। डांडिया नाइट पर यकीनन सिर्फ आप ही आप दिखेंगी।Image Source-Getty