हाई हील्स की है टेंशन! इन टिप्स से करें दूर
अगर मेरी तरह आपको भी हाई हील्स पहनने के बाद पैरों में दर्द होने लगता है। तो यहां दिये टिप्स की मदद से आप अपनी पसंद से बिना दर्द के जितनी मर्जी हाई हील्स पहनकर घंटों घूम-फिर सकती हैं।

ज्यादा देर हील्स पहनने के बाद मेरे पैरों और घुटनों में दर्द होने लगता है। ऐसा दर्द होने के बावजूद मैं हील्स को पहनना नहीं छोड़ पा रही हूं। मेरी तरह ही कई लड़कियों को हाई हील्स के सैंडल पहनना बहुत अच्छा लगता है। इससे उन्हें अपनी पर्सनैलिटी और भी आकर्षक लगती है। मुझे भी साड़ी के साथ हाई हील्स पहनना बहुत अच्छा लगता है क्योंकि साड़ी के साथ हील्स चिक, ट्रैंडी और स्मार्ट लुक देने के साथ मेरी बॉडी को शेप और ग्रेस देती है। लेकिन अगर मेरी तरह आपको भी हाई हील्स पहनने के बाद पैरों में दर्द होने लगता है। तो यहां दिये टिप्स की मदद से आप अपनी पसंद से बिना दर्द के जितनी मर्जी हाई हील्स पहनकर घंटों घूम-फिर सकती हैं।
Image Source : ell.h-cdn.co

हाई हील्स पहनने से पैर की तीसरी और चौथी उंगुलियों के बीच की नसें खिंचने लगती हैं, जिससे दर्द होने लगता है। इसलिए हील्स पहनने से पहले आप पैर की इन दोनों उंगुलियों को किसी टेप से बांध लें। इससे दर्द कम होगा और नसें भी नहीं खिचेंगीं।
Image Source : buzzfeed.com

ठहरिये! कहीं आप नई सैंडल खरीदने तो नहीं जा रहीं...अगर हां तो हील के अंदर अच्छा और मुलायम कुशन लगवा लें। ऐसा करने से बहुत ज्यादा चलने या खड़े होने पर पंजे में दर्द नहीं होता।
Image Source : alicdn.com

कई बार टाइट हील्स से अंगूठे में दर्द होने लगता है और छाले भी हो जाते हैं। इसलिए ऐसी हील्स कैरी करें जो आगे से खुली हों। इससे अंगूठा मुड़ेगा नहीं और पैरों में दर्द भी नहीं होगा।
Image Source : cdn.shopify.com

बहुत ज्यादा हील्स पहनने से आगे की ओर झुकाव काफी बढ़ जाता है। और डायरेक्ट स्लोप होने पर पैरों में दर्द बढ़ जाता है, इसलिए अगर आपको हील्स पहनना बहुत पसंद है तो आप प्लेटफॉर्म या वेज हील्स ही खरीदें।
Image Source : Getty
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।