चमकती त्वचा के लिए आजमायें ऑयल क्लींजिंग
प्राकृतिक तेल गुणों की खान हैं और इनसे त्वचा की क्लींजिंग करके आप त्वचा संबंधी समस्याओं से भी निजात पाकर पा सकती हैं सुंदर और चमकती त्वचा। इसमें मौजूद एंटीसेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा के भीतरी सतह तक पहुंचकर रूखी, बेजान त्वचा और झुर्रियों

त्वचा की नमी को बरकरार रखने और चमकती त्वचा का दावा करने वाले सौंदर्य उत्पाद की बाजार में कमी नहीं है। लेकिन क्या आपने त्वचा की प्राकृतिक नमी को बनाये रखने के लिए कभी प्रकृति की अनमोल देन पर नजर डाली हैं। जी हां, प्राकृतिक तेल गुणों की खान हैं और इनसे नियमित क्लींजिंग करके आप त्वचा संबंधी समस्याओं से भी निजात पाकर चमकती त्वचा पा सकती हैं। image courtesy : getty images

ऑयल क्लींजिंग का तरीका आपकी त्वचा के लिए कई प्रकार से प्रभावी है। इससे आप एंटीसेप्टिक के अलावा एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण से भरपूर तेलों का त्वचा पर उपयोग कर सकते हैं। इसमें मौजूद गुण इसे एक शक्तिशाली एजेंट बनाते है जो आपकी त्वचा के दोषों को दूर करने के लिए मदद करते हैं। image courtesy : getty images

त्वचा को साफ करने के लिए अपनी त्वचा के अनुरूप तेल को लें। तेल को हथेली पर रगड़कर गर्म करें ओर चेहरे पर लगाये। इसके बाद भीगे कपड़े को गर्म पानी में भिगोये और कपड़े को अच्छे से निचोड़कर चेहरे पर तब तक रखें जब तक कपड़ा ठंडा ना हो जाये। इस प्रक्रिया को एक बार फिर से दोहराएं। आप पाएंगी नर्म व चमकदार त्वचा। image courtesy : getty images

अगर आपकी त्वचा पहले से ही तैलीय है इसलिए अपने लिए ऐसा तेल चुनें जो थोड़ा हल्का (जैसे ऑलिव ऑयल) हो। सामान्य त्वचा वाले अपने लिए ऐसा तेल (जैसे कैस्टर ऑयल) चुनना होगा जो आपकी त्वचा के भीतरी परत तक जाए और उसे पर्याप्त नमी प्रदान करे। संवेदनशील त्वचा वालों को अपनी त्वचा पर खुशबूदार तेल (जैसे कोकोनेट ऑयल) का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। अगर आपकी त्वचा मिश्रित है तो आपको ऑलिवऑयल और जोजोबा ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। image courtesy : getty images

चाहे आपको इस बात पर विश्वास हो या नहीं, लेकिन यह वास्तव में सच हैं कि ऑयल क्लींजिंग आपकी त्वचा से गंदगी और तेल को दूर करने में मदद करती हैं। यही कारण है कि कई प्रभावी आई मेकअप रिमूवर तेल आधारित होते हैं। image courtesy : getty images

आप अपनी त्वचा की नमी को सौंदर्य प्रसाधनों (जिसमें केमिकल और डिटर्जेंट के सभी प्रकार होते है) के इस्तेमाल से बनाये नहीं रख सकती है। जबकि तेल त्वचा के संतुलन को बनाये रखने का अवसर देती हैं।

ऑयल क्लींजिंग से चेहरा धोने की पद्धति का एक फायदा यह भी है कि इसके माध्यम से त्वचा को साफ करने से आप केमिकल युक्त मॉइस्चराइजर को खरीदने और उपयोग करने से बच जाते हैं। केमिकल युक्त मॉइस्चराइजर त्वचा के माध्यम से आपके शरीर में अवशोषित कर सकते है।

सही तरीके से ऑयल क्लींजिंग से त्वचा को साफ और मॉइस्चराइज करने से आप पा सकती हैं, मुलायम और चमकदार त्वचा जैसे कि आप हमेशा से चाहती थी। इसके अलावा तेल से प्राकृतिक नमी में अच्छा संतुलन बनाकर स्वस्थ त्वचा पाई जा सकती है। image courtesy : getty images

आप ऑयल क्लींजिंग के बाद टोनर के लिए पीसे हुए अखरोट का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप तेल के किसी भी अंश के साथ असहज महसूस कर रहे हैं, तो तेल को लगाने के लिए आप अपनी उंगलियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। image courtesy : getty images

कम से कम सप्ताह में एक बार प्राकृतिक तेलों के साथ क्लींजिंग जरूर करें यह स्वाभाविक रूप से त्वचा को साफ और मॉइश्चराइज करने का स्वस्थ रास्ता है। साथ ही यह त्वचा के भीतरी सतह तक पहुंचकर रूखी, बेजान त्वचा और झुर्रियों की समस्या को दूर भगाता हैं। image courtesy : getty images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।