चेहरे से रैशेज दूर करने के प्रभावी व आसान घरेलू उपचार

चकत्ते त्वचा पर लाल छाले या धब्बों के रूप में दिखाई देते हैं, और जलन और खुजली का कारण बनते हैं। ये एक बेहद आम समस्या है, जो किसी को भी और कभी भी हो सकती है। यह गंभीर नहीं है, हालांकि कभी-कभी यह गंभीर हो सकते हैं। ये चकत्ते, चिकने, परतदार या ऊबड़-खाबड़ हो सकते हैं। अच्छी बात तो यह है कि हल्के चकत्ते को बिना डॉक्टर के पास जाए कुछ घरेलू उपचार कर स्वाभाविक रूप से ठीक किया जा सकता है। तो चलिये जानें क्या हैं चेहरे के रैशेज दूर करने के प्रभावी व आसान घरेलू उपचार।

चेहरे के रैशेज के निम्न कारण हो सकते हैं -
- चेचक, खसरा, रूबेला और मौसा जैसे वायरल संक्रमण
- जीवाण्विक संक्रमण (बैक्टीरियल इन्फेक्शन)
- दाद
- खुजली
- कीटाणुओं का काटना
- कुछ दवाएं
- एलर्जी आदि।

चेहरे के रैशेज होने पर निम्न प्रकार के लक्षण हो सकते हैं -
- खुजली
- लालिमा
- त्वचा पर छोटे फफोले
- जलन या सनसनी या फिर चुभन
- त्वचा में सूजन
- लाल रंग के छल्ले
- बुखार आदि।

एलोवेरा चेहरे पर चकत्ते होने पर बहुत ही कारगर उपाय होता है। ये एंटी-बैक्टीरियल, जलन रोधी तथा जीवाणु रोधी गुणों से भरा होता है। यह त्वचा की समस्याओं के सभी प्रकार के इलाज के लिए सबसे उपयुक्त होता है। जल्दी से चकत्ते से राहत पाने के लिए ताजा एलो वेरा जेल चहरे पर लगाएं।

चकत्ते के कारण उत्पन्न खुजली से राहत पाने के लिए जैतून का तेल लगाकर त्वचा पर धीरे से समाज करें। इसके नियमित इस्तेमाल से तव्चा पर हुए चकत्तों से जल्द ही राहत मिल जाती है।

विच हैज़ल चकत्ते, एक्जिमा और छालरोग आदि त्वचा संक्रमण के इलाज के लिए बेहद प्रभावी ढंग से से काम करता है। इसे लगाने के लिए एक कोटन बॉल को विच हैज़ल में डुबोएं और फिर चकत्तों पर लगाएं। कुछ समय में ही समस्या में आराम होने लगेगा।

कैमोमाइल चाय बनाएं और खुजली और जलन से राहत पाने के लिए इसे चकत्ते पर लगाएं। इसके अलावा आप कैमोमाइल तेल का उपयोग भी कर सकते हैं। इसे लगाने से जल्द ही चकत्ते ठीक होने लगते हैं।

विटामिन ई त्वचा के लिये बेहद फायदेमंद होता है। चकत्ते की समस्या होने पर भी यह बहुत लाभ पहुंचाता है। इसे लगाने के लिये एक विटामिन ई कैप्सूल को तोड़ें और चकत्ते प्रभावित त्वचा पर इसका तेल लागाकर हल्के से मसाज करें और थोड़ी देर बाद धो लें।

दो बूंद कैलेंडुला तेल को गर्म पानी में मिलाएं और फिर लगभग दस मिनट तक इसे उबालें। इसके बाद पानी को ठंडा होने रख दें और ठंडा हो जाने पर त्वचा पर लगाएं। ये त्वचा पर चकत्ते का कारण बनने वाले हानिकारक जीवाणुओं को नष्ट करने में मदद करता है।

चकत्तों को दूर करने के लिये पानी की एक बाल्टी में कच्चे दलिया के एक कप को अच्छे से मिक्स कर लें और इससे स्नान करें। इसके अलावा आप चकत्तों से जल्दी राहत पाने के लिए दलिये का तेल भी इन पर लगा सकते हैं।

तुलसी के कुछ पत्तों को पीस लें और एक चम्मच जैतून के तेल, दो कुचले हुए लहसुन, एक चुटकी नमक और काली मिर्च के साथ अच्छा से मिला लें। और फिर तत्काल राहत पाने के लिए त्वचा पर हुए चकत्ते पर इस मिश्रण को लागाएं।

बेकिंग सोडा से भी चकत्ते के उपचार में बहुत मदद मिलती है। चकत्तों से निजात पाने के लिये प्रभावित त्वचा पर थोड़ा सा बेकिंग सोडा लगाएं और फिर त्वचा को धीरे-धीरे दबाएं। थोड़ी देर के बात चहरे को ताज़े पानी से धो लें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।