लोगों के साथ करें ट्रेवलिंग के फायदे

शिक्षा हमें समाज में रहने योग्य जानकारियां देती है, लेकिन ट्रेवलिंग समाज और खुद को बेहतर ढंग से समझने और एक बेहतर इंसान बनने में मदद करती है। मेरा मानना है कि ट्रेवलिंग का शौक एक कमाल का शौक है। यात्रा करना एक कमाल का अनुभव होता है। यात्रा का उद्देश्य देश और दुनिया की ऐसी अलग-अलग जगह जाना होता है जो सुन्दर, सुख की अनुभूति कराने वाली तो हो हीं साथ ही वहां के लोगों के पहनावें, बोलचाल, व्यवहार, आचार व संस्कृति आदि का अनुभव भी कराएं। कुछ लोग अकेले ट्रेवल करना पसंद करते हैं, तो कुछ लोग समूह में। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अगर आप नए ट्रेवलर हैं तो किसी के साथ ट्रेवल करने के कई फायदे होते हैं। चलिये जानें क्या हैं नए ट्रेवलर्स के लिये लोगों के साथ ट्रेवल करने के फायदे। - Images source : © Getty Images
नए लोगों को जानने का मौका

नए-नए लोगों के साथ ट्रेवन करने से आपका इंसान को समझने का हुनर बेहतर होता है। यात्रा के दौरान आप उनसे कई नए गुर सीख पाते हैं, और अपनी जानकारी करा आदान प्रदान कर पाते हैं। इस तरह आप ज्यादा सामाजिक और शालीन बन पाते हैं। Images source : © Getty Images
कम होता है आपका मोह

दोस्तों और परिवार से हमेशा हम उम्मीदें लगाए रहते हैं, और यही कारण है कि हम ज्यादा आहत होते हैं और अपना बेस्ट नहीं दे पाते हैं। लेकिन जब आप किसी ने अंजान व्यक्ति के साथ ट्रेवल करते हैं तो आपकी जिम्मेदारी आपको खुद उठानी होती है और उम्मीद भी आप कम ही लगाते हैं। हालांकि आप एक दूसरे की मदद करते हैं, लेकिन इस तरह ट्रेवल कर आप उम्मीद लगाने के मोह से परे हो पाते हैं और अपना बेस्ट देना सीखते हैं। Images source : © Getty Images
मिलते हैं भिन्न लोग

अलग-अलग जगह के लोगों के साथ ट्रैवल करने पर हम सीख पाते हैं कि अलग कल्चर और रहन सहन वाले लोगों के साथ भी कैसे तालमेल बिठा कर रहना होता है और एक टीम की तरह काम करना होता है। साथ ही उनके साथ ट्रेव कर उनके कल्चर और दुनिया को अलग-अलग तरीके से जानने का मौका मिलता है और ट्रेवस में भी लोकल सपोर्ट मिलता है व परेशानियां काफी कम हो जाती हैं। साथ ही ट्रेवलिंग का खर्च भी कम आता है। Images source : © Getty Images
एक से भले दो, दो से भले चार

किसी नए अंजान इंसान के साथ ट्रैवल करने पर मन में कहीं न कहीं डर तो रहता ही है, इसलिये आप दो की जगह, तीन-चटार या ज्यादा के ग्रुप में जा सकते हैं। इस तरह आप सीख पीते हैं कि किस तरह सही लोगों का चुनाव करना है। साथ ही ग्रुप में ट्रेवल करने से सुरक्षा भी ज्यादा रहती है और मंजित लक पहुंचना भी आसान हो जाता है। Images source : © Getty Images