सेल में फंसने से पहले

सेल, यह एक ऐसा आकर्षक शब्द है जिसे देख हर कोई इस तरफ बढ़ता चला जाता है। सेल का मतलब है कि एक निश्चित राशि में वस्तु विशेष खरीदना। यह कीमत अन्य दुकानों की तुलना में बहुत कम होती है। यही कारण है कि कोई भी सेल के मायाजाल से बच नहीं पाता। नतीजतन ज्यादातर लोग सेल में ठगे जाते हैं। लेकिन आप इससे बच सकते हैं? इसके लिए जरूरी है कि कुछ बातों का ख्याल रखें। आइये इन पर नजर डालते हैं।
गुणवत्ता पर ध्यान दें

अकसर देखने में आता है कि सेल में मिल रही चीजें गुणवत्ता के लिहाज से बहुत बेकार होती हैं। लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि हर वस्तु खराब ही निकले। इनमें से कुछ चीजें ऐसी भी होती हैं जो अन्य दुकानों में महंगी मिल सकती हैं जबकि सेल में आसानी से और सस्ते में उपलब्ध है। अतः सेल में खरीदारी के वक्त गुणवत्ता का अवश्य ख्याल रखें।
अच्छे से जांच परख लें

कपड़ा हो या जूता। सेल से खरीदते वक्त इनकी जांच अवश्य करें। दरअसल कई लोगों का सेल से बहुत ही बुरा अनुभव रहा है। इनमें ही एक अजय हैं। अजय का कहना है, ‘मैंने सेल से एक जोड़ी जूता खरीदा था। दिखने में आकर्षक था। मैंने बिना जांच परख उसे खरीद लिया। पहनने के बाद पता चला कि उसके सोल में छेद है।’ यह अकेले अजय की कहानी नहीं है। ऐसे तमाम लोग हैं जो अकसर सेल में इस रूप में ठगे जाते हैं।
कीमत का ख्याल रखें

ऐसी सेल की तरफ जरा भी न मुड़ें जहां औसत सेल की कीमत से ज्यादा कीमत में चीजें मिल रही हों। असल में सेल में चीजों की कोई गारंटी नहीं होती। ऐसे में यदि आप महंगे सेल से चीजें खरीदते हैं तो हो सकता है कि उसमें आपको ठगा हुआ महसूस हो। इसके अलावा आप चाहें तो पहले अन्य दुकानों में वस्तु विशेष की तुलना कर सेल से उसे खरीद सकते हैं।
कम चीजें खरीदें

सेल का मतलब यह कतई नहीं है कि आप बेधड़क वहां से शापिंग करते रहें। सेल में हालंाकि चीजें सस्ती मिलती हैं। लेकिन जैसा कि इस बात का हमेशा डर होता है कि इसमें कपड़े या जूते अच्छी गुणवत्ता के नहीं मिलते। साथ ही फटे पुराने कपड़े या जूते होने की आशंका भी ज्यादा होती है। अतः उतने ही खरीदें जितनी की आपको आवश्यकता है। ध्यान रखें कि सेल से खरीदी गई चीजें ज्यादा दिन नहीं चलतीं।
सेल से सम्बंधित जानकारी लें

जिस सेल से आप कपड़े आदि खरीदने को आतुर हो रहे हैं, जरूरी है कि पहले उसके बारे में थोड़ी सी जानकारी हासिल कर लें। जिस तरह आप किसी भी दुकान पर विश्वास करने से पहले उसके ग्राहकों से जानकारी हासिल करते हैं। कपड़े, चीजें आदि की गुणवत्ता परखते हैं, उसी प्रकार सेल में जाने से पहले उन लोगों से अवश्य पूछें जो वहां से खरीदफरोख्त कर चुके हैं।
मोह से बचें

यदि आपको किसी विश्वसनीय स्रोत से पता चला है कि जिस सेल में आप जाना चाहते हैं, वहां अच्छी चीज नहीं है तो बेहतर है कि वहां जाने से बचें। हालांकि यह सच है कि सेल का मोह ऐसा होता है जो अपनी ओर आकर्षित करता ही है। लेकिन इस मोह से बचे रहें तभी आप ठगे जाने से बच सकते हैं।Image Source : Getty