बढ़ती उम्र के असर को बेअसर कर त्वचा को निखारती है ये मिल्क फेस पैक
दूध पीने से शरीर अंदर से मजबूत होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं दूध का फेस पैक हमारी त्वचा के लिए कितना फायदेमंद है, अगर नहीं जानते तो यहां क्लिक करें।

दूध सिर्फ हमारी सेहत को ही नहीं सौंदर्य को भी निखारता है। यह चेहरे की क्लीजिंग, टोनिंग और मॉइस्चराइजिंग करता है जिससे चेहरे की चमक बरकरार रहती है। दूध से त्वचा की चमक, कोमलता और निखार बढ़ती है। दूध को आप फेस पैक बना कर यूज़ कर सकती हैं। आइये जानते हैं कुछ ऐसे फेस पैक्स जिसमें दूध और तरह-तरह के खाघ पदार्थ मिले होते हैं।
ImageCourtesy@gettyimages

दूध को पूरे शरीर में रगड़ने से त्वचा मुलायम होती है और निखार आता है। 2 चम्मच दूध की मलाई में एक चम्मच शहद मिलाकर अपनी त्वचा पर लगाएं, इससे त्वचा की खुश्की समाप्त होगी। दूध और गुलाब जल एक में मिलाकर पूरे शरीर पर मालिश करने से त्वचा का रंग धीरे-धीरे निखारना शुरू हो जाता है।
ImageCourtesy@gettyimages

नारियल विटामिन्स और खनिजों का भंडार है। इसमें त्वचा में नमी बनाये रखने की अभूतपूर्व शक्ति है। करना बस इतना है कि नारियल को कद्दूकस कर लें और निचोड़ कर उसके दूध को निकाल लें और इस दूध को गुलाबजल मे मिलाकर अपनी त्वचा पर लगे रहने दें। बीस मिनट के बाद गुनगुने पानी से साफ़ कर लें। गुलाब जल त्वचा के रोम छिद्रों की सफाई करता है जिससे त्वचा टाइट हो जाती है।
ImageCourtesy@gettyimages

दूध और गाजर का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं। गाजर में बीटा कैरोटीन पाया जाता है जो कि स्किन को टाइट बना कर डेड स्किन को निकालता है और चेहरे में नमी लाता है। आप इसे सब्जी को त्वचा को साफ करने, झुर्रियां भगाने और हमेशा के लिये चमकदार बनाने के लिये प्रयोग कर सकती हैं।
ImageCourtesy@gettyimages

दूध में थोड़ा सा नमक मिलाकर चेहरे पर दोनों समय लगाने से मुहांसों की समस्या से निजात मिलती है। आधा चम्मच पीली सरसों, आधा चम्मच काला तिल लेकर पीस लें। फिर इसमें थोड़ा दूध मिलाकर मुंहासे के दाग पर लगाएं। निरंतर प्रयोग करने से मुंहासे के दाग मिट जायेंगे।
ImageCourtesy@gettyimages

चेहरे की झाइयां दूर करने के लिये दूध और सरसों का तेल मिलाकर लगाइये। गेहूं के आटे को दूध में अच्छी तरह मिलाकर रात भर के लिए रख दें। सबेरे इसे चेहरे पर लगाएं। इससे ऑयली स्किन की समस्या दूर होगी।
ImageCourtesy@gettyimages

ओटमील और दूध का मिश्रण एक प्रकार का स्क्रब और फेस क्लींज़र का काम करेगा। इसे बनाना बहुत ही आसान है। बस ओटमील पाउडर लीजिये और उसमें दूध मिला दीजिये। पेस्ट बनाइये और पूरे चेहरे पर लगाइये। धीरे-धीरे चेहरे पर स्क्रब कीजिये और निखार पाइये। ये टैन दूर करता है।
ImageCourtesy@gettyimages

केसर और पपीता को मिलाकर चेहरे पर लगाएं। पपीता में विटामिन और एंटीऑक्सीडेंट पाए जाते हैं जो स्किन के लिये बहुत ही अच्छे होते हैं। एक कटोरे में पका पपीता, दूध, शहद और केसर मिलाइये। इसको चेहरे पर 10-15 मिनट के लिये लगाइये और बाद में ठंडे पानी से धो लीजिये। ये स्किन को साफ करने के लिये और बंद पोर्स को खोलने मे मदद करता है।
ImageCourtesy@gettyimages
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।