मिलिए 2016 के टॉप 5 फिटेस्ट स्टार से !

इस साल कई फिल्‍मों ने धमाल मचाया और सुर्खियां भी बटोरी। इन बॉलीवुड फिल्‍मों में सबसे ज्‍यादा अगर चर्चा रही तो वह थी कलाकारों की फिटनेस। एक्‍टरर्स का वजन कम करना और फिर अचानक अच्‍छी बॉडी बना लेना बॉलीवुड में ऐसी चर्चाएं चलती रहीं। आज हम आपको ऐसे ही कुछ स्‍टार्स के बारे में बता रहें जो इस साल के सबसे फिटेस्‍ट स्‍टार में शामिल रहे।

 ओन्लीमाईहैल्थ लेखक
Written by: ओन्लीमाईहैल्थ लेखकPublished at: Dec 19, 2016

रणवीर सिंह

रणवीर सिंह
1/5

रणवीर सिंह बी-टाउन के फिटेस्ट एक्टर्स में से एक माने जाते हैं। वो केवल बिग स्क्रीन पर एक स्‍टाइलिश हीरो के तौर पर नजर आते हैं। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्‍म बेफिक्रे में उनकी फिटनेस साफ देखी जा सकती है। उनका वर्कआउट करने का तरीका भी स्‍टाइलिश होता है। इससे पहले भी वह अपनी कई फिल्‍मों में एक अपनी अच्‍छी फिटनेस को लेकर चर्चा में रहें है।

आमिर खान

आमिर खान
2/5

आमिर खान को मिस्‍टर परफेक्‍टनिस्‍ट यूं ही नही कहा जाता है। आने वाली फिल्‍म दंगल में अपने एक रोल के लिए उन्‍होंने पहले वजन बढ़ाया फिर घटाया भी, जिसको लेकर उन्‍होंने खूब तारीफें बटोरी। आमिर ने इससे पहले गजनी फिल्‍म में भी अपनी फिटनेस और बॉडी को लेकर काफी सुर्खियों में थे।

जॉन अब्राहम

जॉन अब्राहम
3/5

जॉन की हॉट बॉडी देखकर आप उनके वर्कआउट का अंदाज़ा लगा सकते हैं। वो अपनी हॉट बॉडी के साथ-साथ जिम में अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं। हाल ही में आई उनकी फिल्‍म फोर्स टू में इस बार उन्‍होंने कार उठाकर दर्शकों को अचंभित कर दिया था। वह अपनी फिटनेस को लेकर काफी चर्चा में थे।

टाइगर श्राफ

टाइगर श्राफ
4/5

टाइगर श्रॉफ को बॉलीवुड में ज़्यादा वक्त नहीं हुआ है लेकिन इस साल वह अपनी फ्लैक्‍सीबल बॉडी को लेकर काफी चर्चा में रहे। बागी और फ्लाइंग जट मूवी में गुंडों से मारधाड़ के सीन की खूब चर्चाएं थी। जिम में घंटों पसीने बहाना और अपनी बॉडी को फिट रखना उनका पैशन है।

उर्वशी रोतेला

उर्वशी रोतेला
5/5

उर्वशी रोतेला खूबसूरत होने के साथ ही फिट भी हैं। मूवी सिंह साहब द ग्रेट से फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने वाली उर्वशी वर्ष 2012 व 2015 में मिस इंडिया यूनिवर्स का खिताब जीत चुकी हैं। साथ ही वे कई ब्यूटी कॉन्टेस्ट में भाग ले चुकी हैं। उर्वशी का मानना है कि फिटनेस के लिए जिमिंग ही एकमात्र विकल्प नहीं होता, बल्कि योग, मेडिटेशन या अन्य तरीके भी फिट रखने में मददगार साबित हो सकते हैं। आने वाली फिल्‍म काबिल में वह एक आइटम सांग में नजर आएंगी।

Disclaimer