सर्दियों में शरीर को गर्म रखने लिए एल्कोहल का सेवन किस हद तक है सही
कई तर्क हैं कि एल्कोहॉल का सेवन शरीर को गर्म नहीं करता। अगर हम आपको कहें कि अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो शायद आप पूरी तरह गलत नहीं है तो आप क्या कहेंगे?

एल्कोहल का सेवन किस हद तक है सही
सर्द हवाओं के बीच आपको लगता होगा ये मौसम यकीनन दोस्तों और परिवार के साथ छत या बागीचे में बैठकर अलाव जलाकर पार्टी करने का है। और ऐसे में रम या व्हिस्की साथ में हो जाए तो बात ही क्या...कई तर्क हैं कि एल्कोहॉल का सेवन शरीर को गर्म नहीं करता। अगर हम आपको कहें कि अगर आप भी ऐसा सोचते हैं तो शायद आप पूरी तरह गलत नहीं है तो?.....
Images source : © Getty Images

शरीर के कोर तापमान को कम करती है
वास्तविकता तो ये हैं कि, एल्कहॉल के सेवन से हाइपोथर्मिया होने की आशंका बढ़ जाती है। वहीं आम मिथक के विपरीत एल्कोहॉल शरीर को गर्म करने के बजाये यह वास्तव में शरीर के कोर तापमान को कम करती है।
Images source : © Getty Images

प्रकृतिक क्रियाओं को बाधित करता है
वो लोग जो ये सोचते हैं कि एल्कोहॉल उनके शरीर के तापमान को बढ़ा देगी, वास्तव में इसका सेवन शरीर की प्रकृतिक और ज़रूरी क्रियाओं को बाधित करता है। इससे शरीर को स्वतः गर्म रखने की प्रक्रिया बाधित होती है।
Images source : © Getty Images

रक्त वाहिकाओं फैला देती है
अगर आप सोच रहे हैं कि एल्कोहॉल ऐसा क्यों करती है, तो आपको बता दें कि एल्कोहॉल एक वाहिकाविस्फारक (छोटी रक्तवाहिकाओं को बड़ा करने वाली औषधि) की तरह काम करती है। यह वास्तव में रक्त वाहिकाओं फैला देती है, खासतौर पर त्वचा की सतह के नीचे की केशिकाओं (कैपलेरी) को। तो जब त्वचा की सतह के ऊपर रक्त अचानक अधिक मात्रा में आता है तो गर्माहट महसूस होती है। लेकिन वास्तविकता में यह धीरे-धीरे शरीर की ठंड से सुरक्षा की क्षमता को कम करती है।
Images source : © Getty Images

ये तुरंत असर करता है
अगर आपको लगता है कि आप एल्कोहल लेते ही कुछ सेकंड के लिये बाहर ठंड में भाग कर वापस आ जाएगें, (जब तक आपका शरीर रक्त प्रवाह के कारण गर्म होगा), तो आपको बता दें कि हाइपोथर्मिया एक बेहद तेज प्रक्रिया होती है और इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं।
Images source : © Getty Images
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।