कम करें हीटिंग टूल का प्रयोग

बालों पर हीटिंग टूल का प्रयोग जितना कम किया जाएं, बालों के लिए अच्छा रहता है। बालों की लंबाई औऱ घनेपन के अनुसार ही हीटिंग टूल के तापमान को सेट करना चाहिए। सही बालों के लिए सबसे कम टेम्प्रेचर रखें। मोटे बालों के के लिए 200 डिग्री से ज़्यादा टेम्प्रेचर ना करें। ज्यादा तापमान भले ही आपके बालों को स्ट्रेट करने में मदद करता है पर ये आपके बालों को रूखा भी बना सकता है। साथ ही इससे बालों के जलने का खतरा रहता है।Image Source-Getty
हीटिंग टूल से पहले करे सीरम का प्रयोग

बालों पर हीटिंग टूल प्रयोग करते समय ध्यान रखें कि बालों को झुलसने से बचाने वाले क्रीम और जेल का प्रयोग जरूर करे। ब्लो ड्रायर्स के साथ हीट-प्रोटेक्शन सीरम बिल्कुल सही है । वहीं फ्लैट आयरन्स से स्टाइल करते वक्त स्प्रे का इस्तेमाल करें। ब्लो ड्रायर्स आदि का प्रयोग करते समय कभी भी उसे एक ही जगह पर ज्यादा देर ना रखें। सअपने टूल को बालों पर ऊपर से नीचे की तरफ मूव करते रहें। इससे बालों के डेमेज होने की जोखिम कम हो जाएगी। Image Source-Getty
अच्छे प्रोडक्ट का करें प्रयोग

बालों की अच्छी देखभाल के लिए जरूरी है कि प्रोडक्ट्स अच्छे प्रयोग करें। जिसमें अलग-अलग टेम्प्रेचर कंट्रोल और हाई-क्वालिटी प्लेट्स देते हैं।सरैमिक टूल्स चुने, जो आपके बालों को मॉस्चराइज़ कर स्ट्रेट करते हैं। सस्ते और खराब क्वालिटी के प्रोडक्ट्स आपके बालों के टेक्सचर को खराब कर देते है। हो सकता है कि ये आपके बालों को झुलसा भी दे। इसलिए अच्छे प्रोडक्ट्स का ही प्रयोग करें। Image Source-Getty
बालों की ज़्यादा केयर

बालों को घना और मुलायम बनाये रखने के लिए बालों की देखभाल थोड़ी ज्यादा करने की जरूरत होती है। बालों के लिए एक हेयर-केयर का एक शैड्यूल बना ले। सिर धोने के आधे घंटे पहले गरम तेल से अच्छे से बालों पर तेल की मालिश करें। मास्क लगाएं और बाल धोने के बाद हेयर सीरम लगा लें। Image Source-Getty
चोटिया बनाये

अपने बालों को स्टायलिंग टूल्स से बचाने के लिए आप कई तरह की चोटिंया बना सकती है। इससे आपको बालों में स्टाइलिंग टूल लगाना ही नहीं पड़ेगा। और ापका स्टाइल भी बना रहेगा। एक चोटी को आप कई अलग हजार डिजाइन से बना सकती हैं। चोटी को आप सिंपल भी बना सकती हैं और उसे स्‍टाइलिश भी बना सकती हैं।Image Source-Getty