दिल तोड़ने वाले से प्यार

किसी को माफ कर देने से भूतकाल में हुई चीज़ें बदल तो नहीं सकती, लेकिन इससे वर्तमान और भविष्य जरूर बेहतर हो सकता है। अकसर किसी न किसी वजह के चलते हम उस इंसान से झगड़ लेते हैं, जिससे हम बहुत प्यार करते हैं, फिर अहं और गुस्से की वजह से प्यार गायब हो जाता है और रह जाता है सिर्फ गुस्सा और प्रतिशोध की भावना। लेकिन इससे हांसिल होता है तो सिर्फ हताशा, कुंठा और शोक। ऐसे में एक ही रास्ता है जो जीवन को सही राह पर ला सकता है और नफरत की आग से जल रही ज़िंदगी को प्यार के शीतल पानी से इस आग को बुझा कर ठंडक पहुंचाता है। Images source : © Getty Images
प्यार का असल मतलब सीखें

प्यार का मतलब कभी छीन लेना या हांसिल कर लेना नहीं होता है। असली प्यार तो वो होता है, जिसमें आप दूसरे इंसान को करुणा, ईमानदारी और छमा की भाना से जीत लेते हैं। प्यार बदला लेना नहीं सिखाता, और यकीन मानिए बदला कभी पूरा नहीं होता है। आप जिना प्रतिशोध लेंगे, ये आग बुझने के बजाए उतनी भड़केगी। इसे शांत करने का एक ही तरीका है, बुरी यादों को भुलाएं और अच्छी यादों को साथ लेकर आगे बढ़ चलें। ये मात्र किताबी बातें नहीं हैं, बल्कि ये जीवन की सच्चाई है। Images source : © Getty Images
तय करें की आप क्या चाहते हैं

देखिए दुनिया को बेवकूफ बनाने की कोशिश करने वाला क्तना बेवकूफ होता है, यह तो नहीं कहा जा सकता, हां खुद को बेवकूफ बनाने वाला इंसान सबसे बड़ा बेवकूफ जरूर होता है। तो कुछ को किसी मुगालते में न रखें और ये तय करें कि आप चाहते क्या हैं। सुनिश्चित करें कि क्या नफरत करने से आपको सच में खुशी मिल रही है या माफ कर आगे बढ़ जाना ही सही रास्ता है। ईमानदारी से इसका फैंसला करेंगे तो आपको सही जवाब ज़रूर मिलेगा। ईमानदारी से तय करें कि क्या आप उससे प्यार करते हैं, अगर जवाब हां हो तो संबंध में प्रयास डाल के यह साबित करें। अपने लक्ष्यों के बारे में अपने साथी के साथ खुले, संवाद करें। Images source : © Getty Images
एक बार ईर्ष्या को हटा कर देखें

किसी भी रिश्ते में सबसे नुकसानदायक और घतरनाक चीजों में से एक है ईर्ष्या। ऐसा इसलिए क्युंकि यह विश्वास और सम्मान को तोड़ देती है और मुश्किलें पैदा करना शुरू कर देती है। ईर्ष्या को सोच से बाहर करना बड़ा ही मुश्किल काम है, पर यकीन मानिए आप यह कर सकते हैं। ईर्ष्या के कारण हमेशा ईर्ष्या करने वाले इंसान के भीतर से ही आते हैं, इसलिए पहले खुद पर काम करने कि जरूरत होती है। यहां पर सही संचार बहुत मदद सकता है। Images source : © Getty Images